नैनीताल: थाईलैंड के राजा वजीरालोंगकोर्न और रानी सुताढ़ी नैनीताल के दौरे पर 12 फरवरी को पहुंच रहे हैं. जिसके लिए नैनीताल में बुक निजी होटल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं होटल प्रबंधन ने बताया कि राजा-रानी का स्वागत उत्तराखंड के रीति-रिवाज के अनुसार किया जाएगा.
बता दें कि विश्व में अपनी सुंदरता और शांति की छाप छोड़ चुके नैनीताल का दीदार करने के लिए थाईलैंड का शाही जोड़ा 12 फरवरी को नैनीताल पहुंच रहा है. जहां ये शाही जोड़ा नैनीताल के भीमताल और मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का दीदार करेगा. साथ ही शाही जोड़ा बाबा नीम करोली महाराज के आश्रम भी जा सकता है.
वहीं शाही जोड़े के आने से पहले थाईलैंड की सुरक्षा एजेंसियों ने वहां का दौरा किया. सुरक्षा संबंधित जानकारियों को लेने के बाद टीम मसूरी और ऋषिकेश के लिए रवाना हो गई.
ये भी पढ़े: बर्फबारी और बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, थल-मुनस्यारी मार्ग बाधित
वहीं नैनीताल के डीएम सवीन बंसल ने बताया थाईलैंड के राजा-रानी के नैनीताल आने का कार्यक्रम प्रशासन को मिल चुका है और प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शाही जोड़ा मुख्य रूप से नैनीताल और भीमताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर सकता है. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.