हल्द्वानी: हाथियों के झुंड ने हल्द्वानी शहर के आसपास के गांवों में आतंक मचा रखा है. शाम होते ही हाथी खेतों में पहुंच जाते हैं और किसानों की सारी फसलों को बर्बाद करते देते हैं. मंगलवार रात को भी हाथियों के झुंड ने मोटाहल्दू और तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज में किसानों की कई बीघा फलस को रौंद दिया है.
मोटाहल्दू के पदमपुर देवलिया ग्राम सभा में जहां हाथियों ने धान व गन्ने की कई बीघा फसल रौंदकर नष्ट कर दी तो वहीं बौड़खत्ता व खमारीखत्ता में हाथियों ने आधा दर्जन से अधिक आवासीय झोपड़ियों को तहस-नहस कर दिया. झोपड़ियों में रह रहे लोगों ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई.
पढ़ें- रिसर्च: कोरोना से लड़ने में कारगर हो सकता है हर इलाके में मिलने वाला ये साधारण पौधा
हाथियों के बढ़ते आतंक के चलते ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों कई बार वन विभाग और प्रशासन से हाथियों से निजात दिलाने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन वन विभाग हाथियों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है. ग्रामीणों ने विधायक से मुआवजे की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि हाथी शाम ढलते ही गांव में पहुंचकर गन्ने और गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. वन विभाग को सूचित करने के बाद भी वनकर्मी नहीं आते हैं. ऐसे में जान माल का खतरा बना हुआ है.