ETV Bharat / state

थर्टी फर्स्ट तक तराई वन्य क्षेत्र में प्रवेश बंद, पार्टी करने गए तो होगी सजा - तराई फॉरेस्ट में पार्टी

Entry closed in Terai Forest Range in Kumaon, Ban on party in the forest In Uttarakhand अगर आप थर्टी फर्स्ट दिसंबर और न्यू ईयर के मौके पर तराई के वन्य क्षेत्रों में जाकर पार्टी करने की सोच रहे हैं तो सावधान रहें. तराई पूर्वी वन प्रभाग ने 29 दिसंबर से 31 दिसंबर के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के अनुसार तराई पूर्वी वन प्रभाग में इन 4 दिनों में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित है. वन विभाग ने लोगों का मूवमेंट रोकने के लिए विशेष पेट्रोलिंग शुरू की है. अगर कोई एडवाइजरी का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

forest In Uttarakhand
उत्तराखंड वन समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 28, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 11:56 AM IST

थर्टी फर्स्ट तक तराई वन्य क्षेत्र में प्रवेश बंद

हल्द्वानी: तराई के कई क्षेत्रों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक है. बाघ, गुलदार और हाथी जंगलों से निकाल आबादी की ओर पहुंच रहे हैं. ऐसे में वन विभाग ने 31st के मौके पर एडवाइजरी जारी की है. तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि कई बार देखा जाता है कि थर्टी फर्स्ट (31st) के मौके पर लोग एंजॉय के लिए पार्टी करने जंगलों की ओर जाते हैं.

forest In Uttarakhand
थर्टी फर्स्ट तक वनों में प्रवेश निषेध

थर्टी फर्स्ट के लिए एडवाइजरी: ऐसे में लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है कि जंगलों में वन्यजीवों की संख्या बढ़ी हुई है. जंगलों में प्रवेश करना खतरनाक हो सकता है. कई बार देखा जाता है कि इंसान एंजॉय करने के लिए जंगलों की ओर जाता है जो उसके लिए घातक हो सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी का जंगल में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है. इसके बावजूद कई बार देखा जाता है कि लोग जंगलों में बिना अनुमति के प्रवेश कर जाते हैं. ऐसे में 31st को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में वाइल्ड लाइफ की संख्या अधिक है, उन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

forest In Uttarakhand
वन विभाग ने एडवाइजरी जारी की

वन्य क्षेत्रों में प्रवेश पर प्रतिबंध: इसके अलावा कुछ संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और कैमरा ट्रैप के माध्यम से लोगों के आने जाने के मूवमेंट को ट्रैप किया जाएगा. उन्होंने सभी वन विभाग के कर्मचारियों को आदेश किया है कि 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक जंगलों में प्रवेश करने वाले लोगों को पर निगरानी रखी जाए. इसके अलावा बाघ गुलदार और हाथी वाले क्षेत्रों में विशेष पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा लोगों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिससे मानव वन जीव संघर्ष की घटना के दौरान लोग इसकी सूचना दे सकें.

वन्य क्षेत्रों में जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई: उन्होंने लोगों से कहा कि वनों में जंगली जानवरों की संख्या बढ़ी हुई है. ऐसे में बिना अनुमति के जंगल में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करे. जो भी व्यक्ति बिना अनुमति के जंगल में प्रवेश करता है, उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के जश्न को लेकर कॉर्बेट पार्क में रेड अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

थर्टी फर्स्ट तक तराई वन्य क्षेत्र में प्रवेश बंद

हल्द्वानी: तराई के कई क्षेत्रों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक है. बाघ, गुलदार और हाथी जंगलों से निकाल आबादी की ओर पहुंच रहे हैं. ऐसे में वन विभाग ने 31st के मौके पर एडवाइजरी जारी की है. तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि कई बार देखा जाता है कि थर्टी फर्स्ट (31st) के मौके पर लोग एंजॉय के लिए पार्टी करने जंगलों की ओर जाते हैं.

forest In Uttarakhand
थर्टी फर्स्ट तक वनों में प्रवेश निषेध

थर्टी फर्स्ट के लिए एडवाइजरी: ऐसे में लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है कि जंगलों में वन्यजीवों की संख्या बढ़ी हुई है. जंगलों में प्रवेश करना खतरनाक हो सकता है. कई बार देखा जाता है कि इंसान एंजॉय करने के लिए जंगलों की ओर जाता है जो उसके लिए घातक हो सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी का जंगल में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है. इसके बावजूद कई बार देखा जाता है कि लोग जंगलों में बिना अनुमति के प्रवेश कर जाते हैं. ऐसे में 31st को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में वाइल्ड लाइफ की संख्या अधिक है, उन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

forest In Uttarakhand
वन विभाग ने एडवाइजरी जारी की

वन्य क्षेत्रों में प्रवेश पर प्रतिबंध: इसके अलावा कुछ संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और कैमरा ट्रैप के माध्यम से लोगों के आने जाने के मूवमेंट को ट्रैप किया जाएगा. उन्होंने सभी वन विभाग के कर्मचारियों को आदेश किया है कि 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक जंगलों में प्रवेश करने वाले लोगों को पर निगरानी रखी जाए. इसके अलावा बाघ गुलदार और हाथी वाले क्षेत्रों में विशेष पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा लोगों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिससे मानव वन जीव संघर्ष की घटना के दौरान लोग इसकी सूचना दे सकें.

वन्य क्षेत्रों में जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई: उन्होंने लोगों से कहा कि वनों में जंगली जानवरों की संख्या बढ़ी हुई है. ऐसे में बिना अनुमति के जंगल में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करे. जो भी व्यक्ति बिना अनुमति के जंगल में प्रवेश करता है, उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के जश्न को लेकर कॉर्बेट पार्क में रेड अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

Last Updated : Dec 28, 2023, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.