ETV Bharat / state

Bird Counting in Uttarakhand: पक्षियों की गणना करेगा फॉरेस्ट विभाग, 27 जनवरी से शुरू होगा सर्वे - चिड़ियों की गिनती

वन विभाग पहली बार नेपाल बॉर्डर तक चिड़ियों की गिनती कराने जा रहा है, जिसमें स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की प्रजाति और संख्या को एकत्र कर एक प्रमाणित बर्ड डेटा बनाने जा रहा है. इस सर्वे में वन कर्मी, वॉलिंटियर्स, नेचर ट्रेल की मदद ली जायगी, जो पक्षियों पर नजर बनाये रखने का काम करेंगे.

Haldwani Forest Department
हल्द्वानी
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 11:01 AM IST

27 जनवरी से पक्षियों की गणना करेगा फॉरेस्ट विभाग.

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी पहली बार अपने 82,489 हेक्टेयर वन क्षेत्र में बर्ड्स एवं बायो डायवर्सिटी सर्वे करने जा रहा है. तराई पूर्वी डिवीजन 27 से 30 जनवरी तक अपने चार दिवसीय कार्यक्रम में अपनी 9 रेंज में सर्वे कराएगा, जिसमें स्थानीय व प्रवासी पक्षियों की संख्या, घोंसले और प्रजातियों की गणना की जानकारियां जुटाई जाएंगी. इस जानकारी से एक प्रमाणित डेटा बनाया जाएगा. अभी तक तराई पूर्वी वन प्रभाग में कोई बर्ड डेटा नहीं है.

इन चार दिनों के सर्वे से एक दिन पहले सभी वॉलिंटियर्स, वन कर्मी आदि को विभाग ट्रेनिंग देगा, ताकि सर्वे का काम सही तरीके से हो सके. सर्वे के लिए तराई पूर्वी डिवीजन के एसडीओ अनिल जोशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इस सर्वे में कोई भी फोटोग्राफर पक्षी प्रेमी भाग हिस्सा सकता है. सर्वे को लेकर वन विभाग और नेचर लवर्स में काफी उत्साह है.

आपको बता दें कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत बेगुल डैम, नानकमत्ता डैम, ककरा क्रोकोडायल ट्रेल, मल्लाखाल ग्रासलैंड पर विशेष नजर रहेगी, क्योंकि इन क्षेत्रों में पक्षियों की आमद अधिक संख्या में होने की सम्भावना है. अनिल जोशी के मुताबिक यह पहली बार है जब बर्ड की काउंटिंग के लिए वन विभाग एक मुहिम चला रहा है.
ये भी पढ़ें- Australian of the Year Award: कभी हरिद्वार के गंगा घाटों पर बेचा प्रसाद, अब ऑस्ट्रेलिया में मिल रहा सबसे बड़ा 'सम्मान'

सर्दियों में आते हैं मेहमान परिंदे: हर साल सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कई प्रजाति के विदेशी परिंदे हजारों किलोमीटर का हवाई सफर कर उत्तराखंड पहुंचते हैं. कुछ महीनों तक यहीं उनका अस्थाई बसेरा होता है. इन विदेशी मेहमानों के दीदार के लिए बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमी और सैलानी उत्तराखंड पहुंचते हैं.

27 जनवरी से पक्षियों की गणना करेगा फॉरेस्ट विभाग.

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी पहली बार अपने 82,489 हेक्टेयर वन क्षेत्र में बर्ड्स एवं बायो डायवर्सिटी सर्वे करने जा रहा है. तराई पूर्वी डिवीजन 27 से 30 जनवरी तक अपने चार दिवसीय कार्यक्रम में अपनी 9 रेंज में सर्वे कराएगा, जिसमें स्थानीय व प्रवासी पक्षियों की संख्या, घोंसले और प्रजातियों की गणना की जानकारियां जुटाई जाएंगी. इस जानकारी से एक प्रमाणित डेटा बनाया जाएगा. अभी तक तराई पूर्वी वन प्रभाग में कोई बर्ड डेटा नहीं है.

इन चार दिनों के सर्वे से एक दिन पहले सभी वॉलिंटियर्स, वन कर्मी आदि को विभाग ट्रेनिंग देगा, ताकि सर्वे का काम सही तरीके से हो सके. सर्वे के लिए तराई पूर्वी डिवीजन के एसडीओ अनिल जोशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इस सर्वे में कोई भी फोटोग्राफर पक्षी प्रेमी भाग हिस्सा सकता है. सर्वे को लेकर वन विभाग और नेचर लवर्स में काफी उत्साह है.

आपको बता दें कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत बेगुल डैम, नानकमत्ता डैम, ककरा क्रोकोडायल ट्रेल, मल्लाखाल ग्रासलैंड पर विशेष नजर रहेगी, क्योंकि इन क्षेत्रों में पक्षियों की आमद अधिक संख्या में होने की सम्भावना है. अनिल जोशी के मुताबिक यह पहली बार है जब बर्ड की काउंटिंग के लिए वन विभाग एक मुहिम चला रहा है.
ये भी पढ़ें- Australian of the Year Award: कभी हरिद्वार के गंगा घाटों पर बेचा प्रसाद, अब ऑस्ट्रेलिया में मिल रहा सबसे बड़ा 'सम्मान'

सर्दियों में आते हैं मेहमान परिंदे: हर साल सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कई प्रजाति के विदेशी परिंदे हजारों किलोमीटर का हवाई सफर कर उत्तराखंड पहुंचते हैं. कुछ महीनों तक यहीं उनका अस्थाई बसेरा होता है. इन विदेशी मेहमानों के दीदार के लिए बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमी और सैलानी उत्तराखंड पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.