रामनगर: महान वॉलीबाल खिलाड़ी स्वर्गीय महेश चंद्र जीना की स्मृति में लगातार 8 वर्षों से महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस बार होने वाले इस महिला टूर्नामेंट में उत्तराखंड के कई जिलों से महिलाओं की टीम पहुंची हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है. इस प्रतियोगिता के जरिये महिला वॉलीबाल को प्रदेश स्तर से नेशनल व इंटरनेशनल स्तर तक ले जाने की कोशिश की जा रही है.
रामनगर कानियां ग्राम सभा के प्रख्यात वॉलीबाल खिलाड़ी स्वर्गीय महेश चंद्र जीना की स्मृति में पिछले 8 वर्षों से रामनगर के कानियां प्लेग्राउंड में उत्तराखंड का पहला महिला ओपन टूर्नामेन्ट का आयोजन क्षेत्र के युवाओं द्वारा किया जा रहा. जिसमें प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड ही नहीं बाहरी राज्यों से भी महिला खिलाड़ी आती हैं. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली टीमों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट के साथ ही प्रोत्साहन राशि से भी सम्मानित किया जाता है.
पढे़ं- Mulberry Fruit: आजकल हरीश रावत इस फल का कर रहे नाश्ता, बताया कितना है स्वादिष्ट
बता दें हर वर्ष यहां उत्तराखंड के कई जिलों के साथ ही बाहरी राज्यों से महिलाओं की टीमें प्रतिभाग करने के लिए पहुंचती हैं. इस बार भी उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, हल्द्वानी, उधमसिंहनगर, देहरादून, रामनगर, खटीमा आदि स्थानों से महिलाओं की टीमें रामनगर पहुंची हैं. महिला खिलाड़ी कीर्ति थापा ने कहा कि उत्तराखंड में ओपन वॉलीबाल टूर्नामेन्ट कहीं नहीं होता है. वे कहती हैं हम देहरादून से आयी हैं. कीर्ति कहती हैं उत्तराखंड में महिला वॉलीबाल टूर्नामेंट नहीं होते. जिसके कारण वॉलीबाल प्लेयर्स को खेलने का मौका नहीं मिलता है. आयोजक भूपेंद्र खाती ने कहा कि महिला वॉलीबाल को बढ़ावा देने के लिए ये कार्यक्रम विगत 8 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. यह उत्तराखंड का पहला ओपन टूर्नामेंट में है, जो रामनगर में कराया जा रहा है.