ETV Bharat / state

सात समुंदर जीतने के लिए प्रभात नैनी झील में कर रहे जी तोड़ मेहनत, रच चुके हैं कई कीर्तिमान - नैनीताल के नैनी झील

नैनीताल के नैनी झील में इनदिनों एक तैराक ठंडे पानी में गोते लगाता नजर आ रहा है. ये कोई साधारण तैराक नहीं है. बल्कि, इंग्लिश चैनल समेत 6 समुद्र पार कर चुके प्रभात कोली हैं. उनके कई रिकॉर्ड भी हैं. जो नैनी झील में सात समुंदर पार करने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Swimmer Prabhat Koli
प्रभात कोली
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:26 PM IST

नैनीतालः चाह अगर कुछ करनी गुजरने की हो तो वो जरूर पूरी जरूर होती है. इसी कहावत को सच कर दिखाने के लिए इनदिनों मुंबई का एक तैराक समंदर को पार करने के लिए नैनीताल की झील में जी तोड़ मेहनत कर रहा है. जी हां, इनका नाम है प्रभात राजू कोली. जो नैनी झील के ठंड पानी में गोते लगाकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. इतना ही नहीं प्रभाव अब तक इंग्लिस चैनल समेत 6 समुद्र को पार कर चुके हैं.

दरअसल, मुंबई के रहने वाले तैराक प्रभात कोली (Indian open water swimmer Prabhat Koli) इनदिनों नैनीताल की वादियों में है. जो नैनी झील में प्रैक्टिस कर सात समंदर को जीतने की तैयारी कर रहे हैं. नैनी झील में कड़ी मेहनत कर रहे प्रभात ने बताया कि वो सात समंदर पार करने के लिए उन्होंने अपने माता पिता के साथ करीब 2 साल पहले नैनीताल की झील का सर्वे किया था. जिसके बाद अब वो झील में मेहनत कर रहे हैं.

सात समुंदर जीतने के लिए प्रभात नैनी झील में कर रहे जी तोड़ मेहनत.

तैराक प्रभात कोली (Prabhat Raju Koli) का कहना है कि नैनी झील का तापमान भारत की अन्य झीलों की अपेक्षा सबसे ठंडा है. जिस वजह से वो यहां प्रैक्टिस करने आए हैं. क्योंकि, समुद्र के पानी का तापमान और नैनी झील का तापमान बराबर है. जिसकी वजह से वो यहां प्रैक्टिस कर रहे हैं. यहां की गई प्रैक्टिस का फायदा उन्हें आने वाले समय में अमेरिका के लेक टाइ में आयोजित होने वाली 34 किलोमीटर की तैराकी प्रतियोगिता में मिलेगा.

ये भी पढे़ंः इंग्लिश चैनल पार करने वाली तैराक आरती साहा, धुंधली हो गई स्मृतियां

तैराक प्रभात कोली 6 समुद्र कर चुके पारः तैराक प्रभात ने अब तक छ: समुद्र पार किए हैं. जिसमे नॉर्थ आईलैंड स्थित 36 किलोमीटर का आयरिश चैनल, इंग्लैंड स्थित 36 किलोमीटर का इंग्लिश चैनल, अमेरिका का 42 किलोमीटर लंबा कैटलीना चैनल, केविया चैनल हवाई, जापान का 30 किलोमीटर लंबा सुगरू चैनल समेत स्पेन का 55 किलोमीटर लंबा स्टेट ऑफ जीवराटर चैनल शामिल हैं.

नैनीताल पहुंचे प्रभात का कहना है कि उनका लक्ष्य सात समंदर पार करना है. साथ ही वर्ल्ड आइस चैंपियनशिप जीत कर अपना नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाना है. प्रभात इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं. प्रभात ने इंग्लैंड से जर्सी 66 किलोमीटर, फ्रांस से जर्सी 27 किलोमीटर, जर्मनी से स्विट्जरलैंड 15 किलोमीटर की प्रतियोगिताओं को जीत कर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है दर्जः प्रभात के पिता राजू कोली बताते हैं कि उनका बेटा आयरिश चैनल पार करने वाला विश्व का सबसे युवा तैराक है. जिस वजह से साल 2018 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज किया गया है. उनके बेटों को साल 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से राष्ट्रपति पुरस्कार, महाराष्ट्र के सबसे उच्च छत्रपति पुरस्कार, पांच बार लिम्का अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. इसके अलावा तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं.

प्रभात के सपने को पूरा करने के लिए बेच दी आलीशान घरः वहीं, प्रभात के पिता भी बेटे के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात उसकी इन मेहनत में साथ खडे़ रहते हैं. प्रभात के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई में अपना आलीशान घर तक बेच दिया. अब उनका सपना भी प्रभात को 7 समंदर पार करते हुए देखना है. वहीं, प्रभात की मां भी अपने बेटे का साथ पलभर के लिए नहीं छोड़ती हैं. उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

नैनीतालः चाह अगर कुछ करनी गुजरने की हो तो वो जरूर पूरी जरूर होती है. इसी कहावत को सच कर दिखाने के लिए इनदिनों मुंबई का एक तैराक समंदर को पार करने के लिए नैनीताल की झील में जी तोड़ मेहनत कर रहा है. जी हां, इनका नाम है प्रभात राजू कोली. जो नैनी झील के ठंड पानी में गोते लगाकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. इतना ही नहीं प्रभाव अब तक इंग्लिस चैनल समेत 6 समुद्र को पार कर चुके हैं.

दरअसल, मुंबई के रहने वाले तैराक प्रभात कोली (Indian open water swimmer Prabhat Koli) इनदिनों नैनीताल की वादियों में है. जो नैनी झील में प्रैक्टिस कर सात समंदर को जीतने की तैयारी कर रहे हैं. नैनी झील में कड़ी मेहनत कर रहे प्रभात ने बताया कि वो सात समंदर पार करने के लिए उन्होंने अपने माता पिता के साथ करीब 2 साल पहले नैनीताल की झील का सर्वे किया था. जिसके बाद अब वो झील में मेहनत कर रहे हैं.

सात समुंदर जीतने के लिए प्रभात नैनी झील में कर रहे जी तोड़ मेहनत.

तैराक प्रभात कोली (Prabhat Raju Koli) का कहना है कि नैनी झील का तापमान भारत की अन्य झीलों की अपेक्षा सबसे ठंडा है. जिस वजह से वो यहां प्रैक्टिस करने आए हैं. क्योंकि, समुद्र के पानी का तापमान और नैनी झील का तापमान बराबर है. जिसकी वजह से वो यहां प्रैक्टिस कर रहे हैं. यहां की गई प्रैक्टिस का फायदा उन्हें आने वाले समय में अमेरिका के लेक टाइ में आयोजित होने वाली 34 किलोमीटर की तैराकी प्रतियोगिता में मिलेगा.

ये भी पढे़ंः इंग्लिश चैनल पार करने वाली तैराक आरती साहा, धुंधली हो गई स्मृतियां

तैराक प्रभात कोली 6 समुद्र कर चुके पारः तैराक प्रभात ने अब तक छ: समुद्र पार किए हैं. जिसमे नॉर्थ आईलैंड स्थित 36 किलोमीटर का आयरिश चैनल, इंग्लैंड स्थित 36 किलोमीटर का इंग्लिश चैनल, अमेरिका का 42 किलोमीटर लंबा कैटलीना चैनल, केविया चैनल हवाई, जापान का 30 किलोमीटर लंबा सुगरू चैनल समेत स्पेन का 55 किलोमीटर लंबा स्टेट ऑफ जीवराटर चैनल शामिल हैं.

नैनीताल पहुंचे प्रभात का कहना है कि उनका लक्ष्य सात समंदर पार करना है. साथ ही वर्ल्ड आइस चैंपियनशिप जीत कर अपना नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाना है. प्रभात इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं. प्रभात ने इंग्लैंड से जर्सी 66 किलोमीटर, फ्रांस से जर्सी 27 किलोमीटर, जर्मनी से स्विट्जरलैंड 15 किलोमीटर की प्रतियोगिताओं को जीत कर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है दर्जः प्रभात के पिता राजू कोली बताते हैं कि उनका बेटा आयरिश चैनल पार करने वाला विश्व का सबसे युवा तैराक है. जिस वजह से साल 2018 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज किया गया है. उनके बेटों को साल 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से राष्ट्रपति पुरस्कार, महाराष्ट्र के सबसे उच्च छत्रपति पुरस्कार, पांच बार लिम्का अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. इसके अलावा तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं.

प्रभात के सपने को पूरा करने के लिए बेच दी आलीशान घरः वहीं, प्रभात के पिता भी बेटे के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात उसकी इन मेहनत में साथ खडे़ रहते हैं. प्रभात के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई में अपना आलीशान घर तक बेच दिया. अब उनका सपना भी प्रभात को 7 समंदर पार करते हुए देखना है. वहीं, प्रभात की मां भी अपने बेटे का साथ पलभर के लिए नहीं छोड़ती हैं. उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.