हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के घटते मामले के बाद अब ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के संक्रमित 11 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 9 मरीज पॉजिटिव और 2 संदिग्ध हैं. रविवार को ब्लैक फंगस संदिग्ध एक मरीज की मौत हुई है.
पढ़ें- आपराधिक घटनाओं की जानकारी देंगे ग्राम प्रहरी, SI से गाली-गलौज करने वाला गिरफ्तार
इसके अलावा सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है. अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में 172 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 60 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 25 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें- IMA ने PM काे लिखा पत्र, बाबा रामदेव के खिलाफ हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई
रविवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में 265 ऑक्सीजन युक्त बेड खाली हैं. डॉक्टरों की टीम कोविड-19 संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मरीजों की बेहतर उपचार के लिए जुटी हुई है.