हल्द्वानी: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 10 पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दायित्व बांटे गए हैं. जिसमें हरियाणा के पूर्व संगठन मंत्री और वर्तमान में उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भट्ट को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य परिषद के उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा गया है. जिसके बाद सुरेश भट्ट ने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए काम किया जाएगा.
गौर हो कि सुरेश भट्ट की गिनती संगठन के काफी अनुभवी नेताओं में होती है. बीजेपी के बड़े नेताओं में उनकी खासी पकड़ मानी जाता है. वहीं नव नियुक्त दायित्व धारी सुरेश भट्ट ने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था में तेजी लाना और पहाड़ों में स्वास्थ्य की व्यवस्था को और बेहतर करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा. उन्होंने दायित्व मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया है. सुरेश भट्ट ने कहा कि पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे ठीक हो, इसको लेकर वह प्रयास करेंगे.
पढ़ें-इंतजार खत्म! धामी सरकार का बड़ा फैसला, 10 नेताओं को सौंपे गए दायित्व, देखें लिस्ट
ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस योजनाओं का लोगों तक कैसे लाभ पहुंचे इसको लेकर वह प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए काम कर रही है. प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर पहाड़ों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ठीक करने के लिए प्रयास करेंगे.