ETV Bharat / state

हल्द्वानी पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, आपदा राहत की ली जानकारी - Help for disaster affected

हल्द्वानी पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि आपदा से कुमाऊं मंडल के नैनीताल जनपद को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. बलूनी ने कहा कि नैनीताल जनपद में सैकड़ों मकान आपदा की भेंट चढ़ गए हैं. ऐसे में आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी.

Rajya Sabha MP Anil Baluni
Rajya Sabha MP Anil Baluni
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 2:47 PM IST

हल्द्वानी: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी आज हल्द्वानी पहुंचे. उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर से बात कर कुमाऊं मंडल में आई आपदा के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान बलूनी ने कहा कि आपदा से कुमाऊं मंडल के नैनीताल जनपद को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

बलूनी ने कहा कि नैनीताल जनपद में सैकड़ों मकान आपदा की भेंट चढ़ गए हैं. ऐसे में आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान को लेकर शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार और ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसान को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से वार्ता की जा चुकी है. दोनों जगह से मदद का आश्वासन मिला है.

अनिल बलूनी ने आपदा राहत की ली जानकारी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार से संपर्क में है, जो भी मदद होगी लोगों तक पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि साल 2013 की आपदा और 2021 की आपदा में हुए कामों का जनता आकलन कर चुकी है. विपक्ष राजनीति कर रहा है. विपक्ष का काम आरोप लगाने का है. आपदा की इस घड़ी में राजनीति नहीं करनी चाहिए.

पढ़ें- सुंदरढूंगा ग्लेशियर से पश्चिम बंगाल के 5 पर्यटकों के शव किए रेस्क्यू, गाइड का पता नहीं

पहाड़ों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी धीमी: उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी काफी धीमी है. इसको लेकर 1 नवंबर को नैनीताल में कनेक्टिविटी सिस्टम का उद्घाटन है, जिसके माध्यम से पहाड़ों की इंटरनेट कनेक्टिविटी को ठीक किया जाएगा.

पीएम मोदी का उत्तराखंड से गहरा लगाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से गहरा रिश्ता है. पूर्व में भी यहां आकर पीएम मोदी बहुत तपस्या कर चुके हैं. केदारनाथ के दौरे से उत्तराखंड को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ दौरे पर पीएम मोदी कई सौगात भी देंगे.

हल्द्वानी: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी आज हल्द्वानी पहुंचे. उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर से बात कर कुमाऊं मंडल में आई आपदा के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान बलूनी ने कहा कि आपदा से कुमाऊं मंडल के नैनीताल जनपद को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

बलूनी ने कहा कि नैनीताल जनपद में सैकड़ों मकान आपदा की भेंट चढ़ गए हैं. ऐसे में आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान को लेकर शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार और ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसान को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से वार्ता की जा चुकी है. दोनों जगह से मदद का आश्वासन मिला है.

अनिल बलूनी ने आपदा राहत की ली जानकारी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार से संपर्क में है, जो भी मदद होगी लोगों तक पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि साल 2013 की आपदा और 2021 की आपदा में हुए कामों का जनता आकलन कर चुकी है. विपक्ष राजनीति कर रहा है. विपक्ष का काम आरोप लगाने का है. आपदा की इस घड़ी में राजनीति नहीं करनी चाहिए.

पढ़ें- सुंदरढूंगा ग्लेशियर से पश्चिम बंगाल के 5 पर्यटकों के शव किए रेस्क्यू, गाइड का पता नहीं

पहाड़ों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी धीमी: उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी काफी धीमी है. इसको लेकर 1 नवंबर को नैनीताल में कनेक्टिविटी सिस्टम का उद्घाटन है, जिसके माध्यम से पहाड़ों की इंटरनेट कनेक्टिविटी को ठीक किया जाएगा.

पीएम मोदी का उत्तराखंड से गहरा लगाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से गहरा रिश्ता है. पूर्व में भी यहां आकर पीएम मोदी बहुत तपस्या कर चुके हैं. केदारनाथ के दौरे से उत्तराखंड को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ दौरे पर पीएम मोदी कई सौगात भी देंगे.

Last Updated : Oct 26, 2021, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.