ETV Bharat / state

हल्द्वानी में राज्य स्तरीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, 18 टीमें कर रही प्रतिभाग - उत्तराखंड पुलिस

Police cricket competition started in Haldwani हल्द्वानी में राज्य स्तरीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर और नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने किया. प्रतियोगिता में कुल 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.

Cricket competition in Haldwani
हल्द्वानी में क्रिकेट प्रतियोगिता
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 7:49 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 7:57 PM IST

हल्द्वानी में राज्य स्तरीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ.

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आयोजित किया जा रहा है. रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया. 10 जनवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस और पीएसी की कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

क्रिकेट चैंपियनशिप में जिला नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 40वीं वाहिनी हरिद्वार, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, आईआरबी द्वितीय हरिद्वार और जीआरपी हरिद्वार की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस मौके पर पहले दिन का खेल शुभारंभ करते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत और नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपदों से आए सभी टीम प्रबंधकों के साथ भेंट की.
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं स्टाइलिश तस्वीरें, मां और बहन के साथ आए नजर

शुभारंभ के दौरान सभी टीमों को कमिश्नर कुमाऊं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता को खेल भावना से खेले जाने की शपथ दिलाई. साथ ही सभी को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी. कमिश्नर कुमाऊं एवं आयोजन सचिव एसएसपी नैनीताल द्वारा टॉस कराकर मैच प्रारंभ करवाया. प्रथम दिन के खेल में तीन टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें पिथौरागढ़ पुलिस और जीआरपी के बीच मैच खेला गया. जिसमें पिथौरागढ़ पुलिस ने 20 रनों से मैच जीता.

दूसरे मैच में टिहरी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर टीम के बीच मैच हुआ. जहां ऊधमसिंह नगर ने 37 रनों से जीत हासिल की. जबकि तीसरे राउंड में बागेश्वर और उत्तरकाशी के बीच में हुआ. जिसमें उत्तरकाशी ने 6 रन से मैच अपने नाम किया. प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी तक चलेगा.

हल्द्वानी में राज्य स्तरीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ.

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आयोजित किया जा रहा है. रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया. 10 जनवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस और पीएसी की कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

क्रिकेट चैंपियनशिप में जिला नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 40वीं वाहिनी हरिद्वार, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, आईआरबी द्वितीय हरिद्वार और जीआरपी हरिद्वार की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस मौके पर पहले दिन का खेल शुभारंभ करते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत और नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपदों से आए सभी टीम प्रबंधकों के साथ भेंट की.
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं स्टाइलिश तस्वीरें, मां और बहन के साथ आए नजर

शुभारंभ के दौरान सभी टीमों को कमिश्नर कुमाऊं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता को खेल भावना से खेले जाने की शपथ दिलाई. साथ ही सभी को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी. कमिश्नर कुमाऊं एवं आयोजन सचिव एसएसपी नैनीताल द्वारा टॉस कराकर मैच प्रारंभ करवाया. प्रथम दिन के खेल में तीन टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें पिथौरागढ़ पुलिस और जीआरपी के बीच मैच खेला गया. जिसमें पिथौरागढ़ पुलिस ने 20 रनों से मैच जीता.

दूसरे मैच में टिहरी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर टीम के बीच मैच हुआ. जहां ऊधमसिंह नगर ने 37 रनों से जीत हासिल की. जबकि तीसरे राउंड में बागेश्वर और उत्तरकाशी के बीच में हुआ. जिसमें उत्तरकाशी ने 6 रन से मैच अपने नाम किया. प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी तक चलेगा.

Last Updated : Jan 7, 2024, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.