हल्द्वानी: कोरोना ने कई बच्चों के माता-पिता को उनसे छीन लिया है, जिसके कारण वो अनाथ हो गए हैं. अनाथ बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए पुलिस गंभीर है. इसके लिए नैनीताल पुलिस एक कार्य योजना तैयार करने जा रही हैं. पुलिस अब अनाथ हुए बच्चों को चिन्हित कर ये पता लगाएगी कि जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं उनको कौन पाल रहा है. साथ ही ऐसे बच्चों का डाटा तैयार कर प्रशासन को भेजेंगी.
नैनीताल की SSP प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि पुलिस विभाग को अनाथ बच्चों के सुरक्षित भविष्य को लेकर काफी फिक्र है. ऐसे में अनाथ हुए बच्चों को चिन्हित कर उनका डाटा तैयार करने का काम किया जा रहा है. साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बच्चों का भविष्य किसके हाथों में है. ये बच्चे मानव तस्करी का शिकार ना हो इसको लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है और इस ओर भी काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कमी, डरा रहे मौत और पॉजिटिव आंकड़े
SSP ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनाथ बच्चों को गोद लेने की चर्चाएं भी जोरों पर चल रही हैं. बिना गोद लेने की प्रक्रिया पूरी किए अगर किसी ने भी इन बच्चों को गोद लिया तो मामला संज्ञान में आने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.