ETV Bharat / state

इस हथिनी के लिए बनाए गये विशेष जूते, इलाज में जुटे पशु चिकित्सक

लक्ष्मी को संक्रमण से बचाने के लिए उसके पैर के नाप के चमड़े के जूते बनवाये गये हैं. हथिनी के रहने के स्थान को पूरी तरह से मेट से कवर किया गया है. एंटीसेप्टिक बायोटिक कैमिकल के जरिए उसके पैर का उपचार किया जा रहा है.

हथिनी के लिए बनाए गये विशेष जूते
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 5:17 AM IST

Updated : Mar 31, 2019, 6:08 PM IST

रामनगर: वन विभाग ने घायल हथिनी लक्ष्मी के लिए विशेष जूते बनवाए हैं. हथिनी के उपचार में विभागीय पशु चिकित्सकों के साथ ही पंतनगर विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों की टीम भी जुटी हुई है. बता दें कि कुछ समय पहले हाई कोर्ट के निर्देश के बाद निजी होटलों से हाथी सफारी में लगे हाथियों को छुड़वाया गया था. जिसमें कुछ हाथी घायल पाए गये थे.

हथिनी के लिए बनाए गये विशेष जूते

पढे़ं-केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटा प्रशासन, लिनचौली तक हटाई गई बर्फ

पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही घायल हथिनी लक्ष्मी के पैरों में इंफेक्शन हो गया था. जिस कारण वह खड़ी नहीं हो पा रही थी. उसके उपचार के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बुलाकर उसे क्रेन से खड़ा किया गया. जिसके बाद विभागीय पशु चिकित्सकों के साथ-साथ पंतनगर विश्वविद्यालय से आये पशु चिकित्सकों ने घायल लक्ष्मी का इलाज किया.

लक्ष्मी को संक्रमण से बचाने के लिए उसके पैर के नाप के चमड़े के जूते बनवाये गये हैं. हथिनी के रहने के स्थान को पूरी तरह से मेट से कवर किया गया है. एंटीसेप्टिक बायोटिक कैमिकल के जरिए उसके पैर का उपचार किया जा रहा है.

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ वीपी सिंह की मानें तो हाथियों की सुरक्षा के लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. घायल हथिनी लक्ष्मी के उपचार में विशेष सावधानी बरती जा रही है. साथ ही कर्मचारियों को हर समय उस पर नजर रखने के भी निर्देश दिये गये हैं.

रामनगर: वन विभाग ने घायल हथिनी लक्ष्मी के लिए विशेष जूते बनवाए हैं. हथिनी के उपचार में विभागीय पशु चिकित्सकों के साथ ही पंतनगर विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों की टीम भी जुटी हुई है. बता दें कि कुछ समय पहले हाई कोर्ट के निर्देश के बाद निजी होटलों से हाथी सफारी में लगे हाथियों को छुड़वाया गया था. जिसमें कुछ हाथी घायल पाए गये थे.

हथिनी के लिए बनाए गये विशेष जूते

पढे़ं-केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटा प्रशासन, लिनचौली तक हटाई गई बर्फ

पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही घायल हथिनी लक्ष्मी के पैरों में इंफेक्शन हो गया था. जिस कारण वह खड़ी नहीं हो पा रही थी. उसके उपचार के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बुलाकर उसे क्रेन से खड़ा किया गया. जिसके बाद विभागीय पशु चिकित्सकों के साथ-साथ पंतनगर विश्वविद्यालय से आये पशु चिकित्सकों ने घायल लक्ष्मी का इलाज किया.

लक्ष्मी को संक्रमण से बचाने के लिए उसके पैर के नाप के चमड़े के जूते बनवाये गये हैं. हथिनी के रहने के स्थान को पूरी तरह से मेट से कवर किया गया है. एंटीसेप्टिक बायोटिक कैमिकल के जरिए उसके पैर का उपचार किया जा रहा है.

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ वीपी सिंह की मानें तो हाथियों की सुरक्षा के लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. घायल हथिनी लक्ष्मी के उपचार में विशेष सावधानी बरती जा रही है. साथ ही कर्मचारियों को हर समय उस पर नजर रखने के भी निर्देश दिये गये हैं.

Intro:नोट- इस खबर से संबंधित विजुअल मेल से भेजा गया है स्क्रिप्ट के साथ मौजों से बाइट भेजी गई है।

एंकर- हाई कोर्ट के निर्देश पर वन विभाग द्वारा हाथी सफारी में लगे निजी होटलों के छुड़ाए गए हाथियों में से घायल हथिनी लक्ष्मी के लिए विभाग ने विशेष जूते बनवाए हैं। इसके साथ ही उसके उपचार के लिए विभाग अपने विभागीय पशु चिकित्सकों के साथ साथ ही पंतनगर विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों की मदद भी ले रहा है।


Body:वीओ- गौरतलब है कि काफी दिनों से बीमार चल रही घायल हथिनी लक्ष्मी के पैरों में इंफेक्शन हो गया था।जिस कारण वह खड़ी नही हो पा रही थी और कुछ दिन पूर्व वह बैठ गयी तो उठ नही पायी।उसके उपचार के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बुलायी गयी और उसे क्रेन से खड़ा करने का सफल प्रयास किया गया।जिसके बाद विभागीय पशु चिकित्सको के साथ साथ पंतनगर विश्व विद्यालय से आये पशु चिकित्सको ने घायल लक्ष्मी का इलाज किया जिसके बाद उसके स्वास्थ में लाभ हुआ।लक्ष्मी को संक्रमण से बचाने के लिए उसके पैर के नाप के चमड़े के जूते बनवाये गये है।हथिनी के रहने के स्थान को पूरी तरह से मेट से कवर किया गया है।एंटीसेप्टिक बायोटिक कैमिकल के माध्यम से उसके पैर की सूजन को कम करने लिए गुनगुने पानी से उसको उपचार दिया जा रहा है।रामनगर वन प्रभाग के अधिकारियों की माने तो हाथियों की सुरक्षा के लिए विभाग पूरी तरह मुश्ताहेद है। घायल हथिनी लक्ष्मी के उपचार में विशेष सावधानी बरतने के साथ ही अधीनस्थों को उस पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।उसका उपचार और बेहतर हो सके इसके लिए उच्च अधिकारियों से रेफर सेन्टर भेजे जाने के लिए वार्ता चल रही है।उच्च अधिकारियों से जैसे दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुसार ही आगे भी बीमार लक्ष्मी हथिनी का उपचार किया जायेगा।

बाइट-वीपी सिंह(डीएफओ,वनप्रभाग रामनगर)


Conclusion:
Last Updated : Mar 31, 2019, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.