ETV Bharat / state

Haldwani Illegal Liquor: होली पर पियक्कड़ों के लिए आ रही थी चंडीगढ़ ब्रांड की शराब, तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर चंडीगढ़ ब्रांड की शराब ला रहा था, जिसे सप्लाई करने से पहले गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वो पहले भी क्षेत्र में कई बार शराब पहुंचा चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:36 AM IST

हल्द्वानी: होली में तस्कर शराब की अवैध सप्लाई में जुटे रहते हैं. जिसको लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है. नैनीताल जनपद के कालाढूंगी पुलिस ने चंडीगढ़ ब्रांड की शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एक वाहन से 50 पेटी चंडीगढ़ ब्रांड शराब बरामद की है.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर चौकी गेट बैलपड़ाव के पास हरियाणा नंबर की एक वैन को जब रोकने की कोशिश की गई तो चालक वैन को तेज गति से भगाने लगा. जहां पुलिसकर्मी ने पीछा कर वैन को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें चंडीगढ़ ब्रांड की 50 पेटी शराब शराब बरामद की गई. चालक द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाने पर चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसका नाम गोविंद पुत्र जयपाल निवासी ग्राम शामडी थाना गुहाना जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है.
पढ़ें-Wine Sale: 700 करोड़ की शराब गटक गए कुमाऊं के लोग, नैनीताल वाले निकले नंबर वन पियक्कड़

तस्कर पहले भी कर चुका था शराब की सप्लाई: आरोपी ने बताया कि शराब को हरियाणा से लेकर आ रहा है, जहां पहाड़ पर सप्लाई दी जानी थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि होली के मद्देनजर पहाड़ों पर शराब की खपत बढ़ जाती है. जिसको देखते हुए यहां शराब की तस्करी की जा रही थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले भी कई बार यहां शराब पहुंचा चुका है. थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि होली के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.

हल्द्वानी: होली में तस्कर शराब की अवैध सप्लाई में जुटे रहते हैं. जिसको लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है. नैनीताल जनपद के कालाढूंगी पुलिस ने चंडीगढ़ ब्रांड की शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एक वाहन से 50 पेटी चंडीगढ़ ब्रांड शराब बरामद की है.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर चौकी गेट बैलपड़ाव के पास हरियाणा नंबर की एक वैन को जब रोकने की कोशिश की गई तो चालक वैन को तेज गति से भगाने लगा. जहां पुलिसकर्मी ने पीछा कर वैन को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें चंडीगढ़ ब्रांड की 50 पेटी शराब शराब बरामद की गई. चालक द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाने पर चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसका नाम गोविंद पुत्र जयपाल निवासी ग्राम शामडी थाना गुहाना जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है.
पढ़ें-Wine Sale: 700 करोड़ की शराब गटक गए कुमाऊं के लोग, नैनीताल वाले निकले नंबर वन पियक्कड़

तस्कर पहले भी कर चुका था शराब की सप्लाई: आरोपी ने बताया कि शराब को हरियाणा से लेकर आ रहा है, जहां पहाड़ पर सप्लाई दी जानी थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि होली के मद्देनजर पहाड़ों पर शराब की खपत बढ़ जाती है. जिसको देखते हुए यहां शराब की तस्करी की जा रही थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले भी कई बार यहां शराब पहुंचा चुका है. थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि होली के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.