रामनगर: वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी जोन (sitawani zone closed on 30 june) और नया गांव में स्थित कॉर्बेट फॉल (Corbett Falls closed for tourists) सैलानियों के लिए 30 जून से बंद हो जाएगा. मॉनसून सीजन शुरू होने के कारण कॉर्बेट फॉल को बंद किया जा रहा है. इसे नवंबर में एक बार फिर से पर्यटकों के लिए खोला जाता है. बता दें इससे पहले कल विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद हो चुका है.
जब कॉर्बेट पार्क के किसी भी जोन में एंट्री नहीं मिलती तो पर्यटक विकल्प के रूप में इस जोन का भ्रमण करते हैं. यहां जैव विविधता के साथ ही पर्यटक वन्यजीवों का दीदार होते हैं. सीतावनी जोन के लिए रामनगर टेढ़ा से परमिट लेना होता है. जिसमें हर एक पर्यटक के हिसाब से 100 रुपया, 12 वर्ष तक फ्री और 12 वर्ष की आयु से 18 वर्ष तक के पर्यटकों से 50 रुपया का शुल्क लिया जाता है. साथ ही जिप्सी के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होता है. साथ ही आपके साथ नेचर गाइड भी जाते हैं. जिनका शुल्क 800 रुपये का होता है.
पढ़ें-अग्निपथ स्कीम से रिटायर्ड जवानों को उत्तराखंड पुलिस भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता, CM धामी का ऐलान
टेढ़ा सीतावनी वन वे मार्ग आरक्षित वन क्षेत्र है जो पूर्णतया वनवे है. प्रत्येक वाहन टेढ़ा से प्रवेश हुए भंडारपानी, सीतावनी होते हुए पवलगढ़ से बाहर निकलते हैं. इसी रूट पर भंडारपानी के जरिए कोई भी वाहन वापस नहीं आता. यहां पर्यटक सफारी पर 2 पालियों में जाते हैं. इस गेट पर जिप्सियों की संख्या एंट्री होने की कोई भी बाध्यता नहीं है. बता दें यह 30 जून को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा.
पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का राजभवन कूच, केंद्र पर लगाया आवाज दबाने का आरोप
इसके साथ ही रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाला कालाढूंगी नयागांव में स्थित कॉर्बेट फॉल भी पर्यटकों के लिए 30 जून को बंद कर दिया जाएगा. यहां पर पर्यटक झरने का आनंद उठाते हैं.