कालाढूंगी: नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से निकली गई. इस दौरान एक दर्जन आकर्षक झांकियों निकाली गई. जिसका शुभारंभ विधायक बंशीधर भगत ने भगवानों के स्वरूपों की आरती उतार कर किया.
बता दें कि बारात में राम, लक्ष्मण, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, ब्रह्मा सहित कई आकर्षक झांकियां निकाली गई. बारात रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजार और बस स्टैंड से होते हुए वार्ड नंबर दो में पहुंची. जहां राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का सीता, उर्मिला, मांडवी और सुकीर्ति के साथ विवाह का संपन्न हुआ.
ये भी पढ़े: 150 पुराना है अल्मोड़ा की रामलीला का इतिहास, मुस्लिमों के सहयोग से बनाया जाता है रावत का पुतला
विधायक बंशीधर भगत बताया कि श्री राम बरात सिर्फ एक आयोजन नहीं है. बल्कि हमें प्रभु के आदर्शों को जीवन में उतारना होगा. उनके चरित्र को अपनाना होगा तभी प्रभु की सच्ची अराधना होगी. आता है।