नैनीतालः लॉकडाउन के बीच कई लोग गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक निजी होटल प्रबंधन ने नैनीताल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र घुघुखान, सौड गांव में करीब 70 से ज्यादा परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की.
लॉकडाउन के समय में होटल कारोबारी भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हीं में से एक है नैनीताल का शेरवानी होटल प्रबंधन भी है, जिसके द्वारा करीब 70 से ज्यादा परिवारों को दाल, आटा-चावल समेत खाद्य सामग्री वितरित की गई.
ये भी पढ़ेंः LOCKDOWN 2.0: उत्तराखंड के कोरोना रहित जिलों में नहीं मिलेगी राहत, जानिए क्या हुआ बदलाव
होटल संचालकों का कहना है कि देश इस समय संकट से गुजर रहा है. ऐसे में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए. देश में लॉकडाउन के बाद लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों के लोग मदद की आस लगाए बैठे हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों की मदद की है.