नैनीतालः भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद नैनीताल की पूर्व विधायक सरिता आर्य नैनीताल के गोलू देवता मंदिर पहुंची. गोलू देवता के दर्शन करते हुए उन्होंने 2022 में बीजेपी की जीत की प्रार्थना की. साथ ही यशपाल आर्य व कांग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप भी लगाया.
उत्तराखंड महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व नैनीताल की पूर्व विधायक सरिता आर्य भाजपा की सदस्यता लेने के बाद मंगलवार को नैनीताल पहुंची. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर के दर्शन किए और 2022 में भाजपा की जीत की प्रार्थना की. इस दौरान सरिता ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही यशपाल आर्य व संजीव पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का टिकट काटने के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत से कई बार बात की. जिस पर हरीश रावत ने कहा कि सम्मान दे सकते हैं, पर आपको टिकट नहीं दे सकते. कांग्रेस में जब महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का ही टिकट कट जाए तो फिर कैसे बाकी महिला नेताओं के टिकट की पैरवी वह कर सकेंगी.
ये भी पढ़ेः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक आज, जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची
सरिता आर्य ने कहा कि महिलाओं की उपेक्षा की वजह से उन्हें कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. सरिता ने कहा कि भाजपा में टिकट को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है. वह बिना शर्त भाजपा में शामिल हुई हैं. पार्टी जिसे टिकट देगी, उसे ही पूरी ताकत के साथ जिताया जाएगा. इस दौरान सरिता ने नैनीताल के विधायक संजीव आर्य और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया.