हल्द्वानी: कुमाऊं की सबसे ज्यादा कैदियों वाली हल्द्वानी जेल में क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज बनकर कैदियों को कोरोना वायरस से जागरूक किया जा रहा है. त्योहार के साथ जागरूकता फैलाने की यह पहल वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार की सराहनीय पहल का एक नतीजा है. जेल में इससे पूर्व कैदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए जीपीएल का आयोजन भी किया गया था.
अब क्रिसमस के मौके पर खुशियां बांटने के लिए सांता क्लॉज न सिर्फ बंदियों को उपहार दे रहा है, बल्कि उन्हें वैश्विक महामारी से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के नियम की जानकारी भी दे रहा है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और साबुन से बराबर हाथ धोने की सलाह भी सांता द्वारा दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य का कहना है कि ये त्योहार के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव की भी सराहनीय पहल है.