ETV Bharat / state

रामनगर वन प्रभाग के DFO की शानदार पहल, दिव्यांग बच्चों की सफारी से सीतावनी जोन का शुभारंभ

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:08 AM IST

रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी जोन (Sitawani Zone of Ramnagar Forest Division) पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. डीएफओ कुंदन सिंह ने दिव्यांग बच्चों को सफारी कराकर जोन का शुभारंभ किया. जोन में ऑनलाइन बुकिंग कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर ही रामनगर वन प्रभाग शुरू करने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगरः नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी जोन को आज से पर्यटकों के लिए खोल (Tourists open Sitawani zone) दिया गया. स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट (Ramnagar MLA Diwan Singh Bisht) व रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार (DFO Kundan Kumar) ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को सीतावनी जोन के लिए रवाना किया. खास बात ये रही कि इस जोन का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने रिबन काटकर नहीं, बल्कि दिव्यांग बच्चों को सफारी (safari for handicapped children) करवाकर किया.

बुधवार को सीतावनी जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. दिव्यांग बच्चों की सफारी के साथ ही इस जोन की शुरुआत हुई. इस जोन में प्रवेश के दो गेट टेड़ा गेट व पवलगढ़ गेट बनाए गए हैं. दोनों गेटों से 50-50 जिप्सियां सुबह की पाली में व 50-50 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी. इस प्रकार 1 दिन में 200 जिप्सियां इस जोन में प्रवेश करेंगी.

सीतावनी जोन का शुभारंभ

हालांकि, पहले दिन टेड़ा गेट से 45 जिप्सियां और पवलगढ़ गेट से एक जिप्सी सीतावनी जोन से पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर गई. पहले दिन पर्यटक इस जोन को देखने के लिए व वन्यजीवों के दीदार के लिए काफी उत्साहित दिखे. टेड़ा गेट से प्रवेश लेने वाले पर्यटक पवलगढ़ से बाहर निकलेंगे व पवलगढ़ से सीतावनी जोन में प्रवेश लेने वाले पर्यटक टेड़ा गेट से एग्जिट करेंगे.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: कोर्ट के आदेश पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ मुकदमा

मॉनसून सत्र में इस जोन को पर्यटकों की सुरक्षा के चलते हर वर्ष बंद कर दिया जाता है. इस जोन में अभी ऑफलाइन बुकिंग होती है. लेकिन जल्द ही इस जोन में ऑनलाइन बुकिंग कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर ही रामनगर वन प्रभाग शुरू करने जा रहा है, जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है.

अधिक जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि विधायक दीवान सिंह बिष्ट की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों की सफारी के साथ ही इस जोन का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि इस जोन में ध्यान रखा गया है कि पर्यावरण व वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाए बिना ही टूरिज्म हो. इसीलिए इसमें वाहनों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है.

रामनगरः नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी जोन को आज से पर्यटकों के लिए खोल (Tourists open Sitawani zone) दिया गया. स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट (Ramnagar MLA Diwan Singh Bisht) व रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार (DFO Kundan Kumar) ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को सीतावनी जोन के लिए रवाना किया. खास बात ये रही कि इस जोन का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने रिबन काटकर नहीं, बल्कि दिव्यांग बच्चों को सफारी (safari for handicapped children) करवाकर किया.

बुधवार को सीतावनी जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. दिव्यांग बच्चों की सफारी के साथ ही इस जोन की शुरुआत हुई. इस जोन में प्रवेश के दो गेट टेड़ा गेट व पवलगढ़ गेट बनाए गए हैं. दोनों गेटों से 50-50 जिप्सियां सुबह की पाली में व 50-50 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी. इस प्रकार 1 दिन में 200 जिप्सियां इस जोन में प्रवेश करेंगी.

सीतावनी जोन का शुभारंभ

हालांकि, पहले दिन टेड़ा गेट से 45 जिप्सियां और पवलगढ़ गेट से एक जिप्सी सीतावनी जोन से पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर गई. पहले दिन पर्यटक इस जोन को देखने के लिए व वन्यजीवों के दीदार के लिए काफी उत्साहित दिखे. टेड़ा गेट से प्रवेश लेने वाले पर्यटक पवलगढ़ से बाहर निकलेंगे व पवलगढ़ से सीतावनी जोन में प्रवेश लेने वाले पर्यटक टेड़ा गेट से एग्जिट करेंगे.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: कोर्ट के आदेश पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ मुकदमा

मॉनसून सत्र में इस जोन को पर्यटकों की सुरक्षा के चलते हर वर्ष बंद कर दिया जाता है. इस जोन में अभी ऑफलाइन बुकिंग होती है. लेकिन जल्द ही इस जोन में ऑनलाइन बुकिंग कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर ही रामनगर वन प्रभाग शुरू करने जा रहा है, जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है.

अधिक जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि विधायक दीवान सिंह बिष्ट की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों की सफारी के साथ ही इस जोन का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि इस जोन में ध्यान रखा गया है कि पर्यावरण व वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाए बिना ही टूरिज्म हो. इसीलिए इसमें वाहनों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.