रामनगर: कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लोगों द्वारा इसका सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने सुबह 7 से 10 बजे तक लोगों को खरीदारी करने का समय दिया गया है. वहीं, 10 बजे बाद पुलिस हरकत में आ गई और लोगों को मंडी से घरों की ओर खदेड़ दिया.
कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है लेकिन लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने निर्धारित समय तक के लिए खरीदारी का समय दिया गया. इस दौरान आज बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
पढ़ें: मध्य प्रदेश : राज्यपाल ने दिलाई शिवराज को शपथ, चौथी बार बने सीएम
उत्तराखंड में लॉकडाउन का समय देर शाम 10 बजे से शुरू कर दिया गया. इस दौरान लोगों द्वारा जरूरत के सामानों के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक समय दिया गया है. इसी के तहत आज सुबह 6 बजे से ही सब्जी और किराने की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रामनगर के टेड़ा रोड पर स्थित सब्जी मंडी में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. वहीं, इस दौरान सोशल डिस्टेंस की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. जो सब्जियों की ठेले लगे हुए थे, वह बिल्कुल आपस में जुड़े हुए देखने को मिले. जबकि, मौके पर प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. उधर, 10 बजे के बाद पुलिस हरकत में आई और सभी दुकानों को बंद करवाते हुए लोगों को घरों की ओर खदेड़ दिया.