हल्द्वानी: बिना परमिट, टैक्स और ओवर स्पीड उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की खैर नहीं है. परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी बॉर्डर रास्ते पर एएनपीआर कैमरे लगा दिए हैं. जिससे बिना टैक्स,बिना परमिट और परिवहन नियमों का उल्लंघन कर उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी.
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप कुमार सैनी ने बताया कि पहले चरण में पूरे प्रदेश में हाईवे और मुख्य मार्गों पर एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं. जिसमें कुमाऊं मंडल के चार सड़कों के बॉर्डर लोकेशन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में प्रदेश के जीएसटी विभाग के साथ एएनपीआर कैमरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है. जहां पूरे राज्य में 34 जगहों को चिन्हित किया गया है. जिसमें हल्द्वानी और उधम सिंह नगर के क्षेत्र के सड़क मार्ग शामिल है. उन्होंने बताया कि एएनपीआर कैमरे का कंट्रोल परिवहन मुख्यालय से किया जा रहा है. जहां कंट्रोल रूम तैयार किया गया है.
पढ़ें-चेक पोस्टों पर नहीं लगे ANPR कैमरे, हर महीने हो रहा करोड़ों का नुकसान
निगरानी के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है. एएनपीआर कैमरे के माध्यम से ओवर स्पीड चलने वाले वाहन के साथ-साथ बिना परमिट और टैक्स जमा किए उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की निगरानी की जा रही है. जिससे परिवहन विभाग के नियमों का पालन हो सके. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एएनपीआर कैमरे के माध्यम से चालान की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि कुछ बॉर्डर पर ऐसे मार्ग हैं, जो आंतरिक मार्ग हैं. वहां से भी भारी संख्या में वाहन उत्तराखंड में प्रवेश करते हैं.
पढ़ें-अजब-गजब: महज 6 चालान ही कर पाया परिवहन विभाग, डीएम ने किया आरटीओ को तलब
दूसरे चरण में वहां पर भी एएनपीआर कैमरे लगाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा हाईवे पर भी ओवर स्पीड रोकने के लिए एएनपीआर कैमरा लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिससे ओवर स्पीड पर लगाम लगाई जा सके. एएनपीआर कैमरे के माध्यम से ऑनलाइन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.