ETV Bharat / state

हल्द्वानी: त्योहार के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन, मैप देखकर ही निकलें बाहर

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. इसे देखते हुए हल्द्वानी में प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. वाहनों की आवाजाही को सुचारू रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने शहर का रूट प्लान किया है. तो अगर आप त्योहारों पर बाहर जाने की सोच रहे हैं तो एक बार इस खबर पर जरूर नजर डाल लें.

haldwani
हल्द्वानी में रूट डायवर्जन
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 8:11 AM IST

हल्द्वानी: धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर छोटे वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किया है. इसके अलावा दो पहिया वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की है जिससे कि बाजारों में अनावश्यक भीड़ ना हो और सड़कों पर जाम न लगे. एसएससी सुनील कुमार मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रूट प्लान तैयार किया है.

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा है कि 10 नवंबर से 14 नवंबर तक सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे तक शहर में चार पहिया छोटे वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. पहाड़ों की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों के लिए रूट निर्धारित किया है.

पढ़ें- देहरादून पुलिस के रूट डायवर्ट प्लान से मुश्किल में नगर निगम, फरवरी में लागू करने की मांग

छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन

  • बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नरीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. शेष छोटे वाहनों को गॉधी इण्टर कॉलेज तिराहे से डायवर्ट कर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल तिराहा/कालटैक्स तिराहा नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहा से हाइडिल तिराहा/टॉलटैक्स तिराहा से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की तिराहा से टोलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नरीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को टोलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा. शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज तिराहे से मुखानी की ओर भेजा जायेगा.
  • शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉपरेटिव बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड तिराहा/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आईटीआई तिराहा रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा.

प्रवेश वर्जित स्थान

किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे एवं ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे. बाजार क्षेत्र जीरो जोन रहेगा. पार्किंग व्यवस्था-रामपुर रोड से शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरगम सिनेमा के मैदान में पार्क किया जायेगा. बरेली रोड से शहर में आने वाले वाहनों को मेडिकल चौकी के सामने मुख्य मार्ग के एक ओर एवं शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरस पार्किंग में पार्क किया जायेगा. दोपहिया वाहनों को नानक स्वीट्स के किनारे पार्किंग में एवं महिला अस्पताल के सामने पार्किंग में पार्क किया जायेगा.

हल्द्वानी: धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर छोटे वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किया है. इसके अलावा दो पहिया वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की है जिससे कि बाजारों में अनावश्यक भीड़ ना हो और सड़कों पर जाम न लगे. एसएससी सुनील कुमार मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रूट प्लान तैयार किया है.

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा है कि 10 नवंबर से 14 नवंबर तक सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे तक शहर में चार पहिया छोटे वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. पहाड़ों की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों के लिए रूट निर्धारित किया है.

पढ़ें- देहरादून पुलिस के रूट डायवर्ट प्लान से मुश्किल में नगर निगम, फरवरी में लागू करने की मांग

छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन

  • बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नरीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. शेष छोटे वाहनों को गॉधी इण्टर कॉलेज तिराहे से डायवर्ट कर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल तिराहा/कालटैक्स तिराहा नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहा से हाइडिल तिराहा/टॉलटैक्स तिराहा से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की तिराहा से टोलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नरीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को टोलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा. शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज तिराहे से मुखानी की ओर भेजा जायेगा.
  • शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉपरेटिव बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड तिराहा/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आईटीआई तिराहा रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा.

प्रवेश वर्जित स्थान

किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे एवं ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे. बाजार क्षेत्र जीरो जोन रहेगा. पार्किंग व्यवस्था-रामपुर रोड से शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरगम सिनेमा के मैदान में पार्क किया जायेगा. बरेली रोड से शहर में आने वाले वाहनों को मेडिकल चौकी के सामने मुख्य मार्ग के एक ओर एवं शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरस पार्किंग में पार्क किया जायेगा. दोपहिया वाहनों को नानक स्वीट्स के किनारे पार्किंग में एवं महिला अस्पताल के सामने पार्किंग में पार्क किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.