हल्द्वानीः रामनगर डिपो से दिल्ली के लिए सीएनजी बसों का संचालन सफल होने के बाद परिवहन निगम अब अन्य डिपो से भी सीएनजी बसों को चलाने पर विचार कर रहा है. इसके लिए निगम ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है. मुख्यालय स्तर से अनुमति मिलने के बाद कई बसों में सीएनजी किट लगाई जाएंगी, जिससे कि बसों का संचालन सीएनजी से हो सके.
क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह ने बताया कि रामनगर डिपो से संचालित तीन बसों का सीएनजी गैस से संचालन सफल रहा है. डीजल की तुलना में सीएनजी के माध्यम से बसों के संचालन में खर्च कम आ रहा है. ऐसे में परिवहन निगम ने कुमाऊं मंडल से दिल्ली रूट की चलने वाली बसों को सीएनजी से संचालित करने की मांग को लेकर मुख्यालय को अवगत कराया है.
पढ़ेंः आईटीबीपी ने 17,000 फीट पर मनाया गणतंत्र दिवस
उन्होंने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद अच्छी कंडीशन की बसों में सीएनजी किट लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि रामनगर डिपो से एक सप्ताह पूर्व तीन बसों का संचालन सीएनजी गैस के माध्यम से किया जा रहा है. बसों के सीएनजी संचालन के लिए दिल्ली के एक सीएनजी पंप से गैस भरवाने का अनुबंध किया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों बसों का सफल संचालन हो रहा है, डीजल की तुलना में गैस से काफी बचत हो रही है.
उन्होंने बताया कि अगर मुख्यालय स्तर से अनुमति मिलती है तो प्रदेश की करीब 400 बसों का संचालन सीएनजी से हो सकेगा. यही नहीं सीएनजी गैस के संचालन से जहां कई बार डीजल चोरी की शिकायतें भी सामने आ रही थीं, उस पर भी लगाम लगेगी. साथ ही पर्यावरण और निगम दोनों को फायदा होगा.