हल्द्वानी: शहर के भीड़-भाड़ वाले व्यस्ततम क्षेत्र बरेली रोड पर मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के सामने एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया. डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक सड़क पर खड़ी एक कार के ऊपर पलट गया. जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत इस दौरान कार में कोई भी नहीं बैठा हुआ था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या UK 04 CB 6777 बरेली रोड से नैनीताल रोड की ओर ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर (Truck collided with divider) सड़क पर पलट गया. ट्रक के पलटते ही यातायात बाधित हो गया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में 17 साल की किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल
वहीं, पुलिस ने क्रेन के सहारे ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु किया. चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह का कहना है कि ट्रक किसी गैस एजेंसी का है. उसमें मात्र दो घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए थे. हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है.