ऋषिकेश: शहर में विधानसभा चुनाव के बाद फिर से नगर निगम प्रशासन ने पॉलिथीन और गंदगी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को नगर निगम प्रशासन की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पॉलिथीन और गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानदारों के पास से नगर निगम की टीम ने पॉलिथीन बरामद की.
अभियान के दौरान पता चला कि कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा था. कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान काट सात हजार एक सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया. इस दौरान जुर्माने से बचने के लिए कई दुकानदार नगर निगम की टीम के आगे माफी मांगते हुए भी नजर आए. नगर निगम प्रशासन का दावा है गंदगी करने वाले और पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
पढ़ें: ऋषिकेश में आपसी संघर्ष में घायल दूसरे हाथी की भी गई जान, सौंग नदी में मिला शव
नगर निगम के सफाई निरीक्षक धीरेंद्र दत्त सेमवाल और अभिषेक मल्होत्रा ने लोगों से पॉलिथीन को टाटा, बाय-बाय करने की अपील की है.