रामनगर: कालाढूंगी विधानसभा के बैलपड़ाव और आसपास के क्षेत्र के युवाओं के लिए खुश खबरी है, क्योंकि आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ग्रामसभा रतनपुर में 24लाख 85हजार की लागत से मिनी स्टेडियम का लोकार्पण किया है. इसके बाद युवाओं में उम्मीद जगी है कि अब उनके सपनों को पंख लगेंगे और वह खेल के क्षेत्र में प्रदेश और राज्य का नाम रोशन करेंगे.
बच्चे खेल के क्षेत्र में बढ़ेंगे आगे: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमारी राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साफ निर्देश हैं कि हम खेलों और खेलों से संबंधित संसाधनों को विकसित करें. खेल मैदान, मिनी स्टेडियम या फिर स्टेडियम के विकास के लिए जब-जब धन की जरूरत पड़े, तब पैसा अवमुक्त करते हुए उनका विकास किया जाए. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चे इस मैदान का अच्छा उपयोग करते हुए और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: रेखा आर्य ने खाद्य विभाग की मीटिंग ली, 'अपात्र को ना, पात्र को हां' मुहिम की मांगी रिपोर्ट
इन्हीं स्टेडियम में खेलकर देवभूमि का नाम होगा रोशन: रेखा आर्य ने कहा कि जब आने वाली पीढ़ी को उपयुक्त मैदान मिलेगा, तो ये बच्चे कल इन्हीं स्टेडियमों में खेलकर अच्छे खिलाड़ी बनेंगे और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट,सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत और कई भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल थे.
ये भी पढ़ें: लक्सर: रेखा आर्या ने किया दुग्ध उत्पादन प्लांट का भूमि पूजन