रामनगरः कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भी मैदान में उतर आया है. संघ के कार्यकर्ता लोगों को लगातार खाद्य सामग्री की किट बांट रहे हैं. जरूरतमंदों को मास्क देकर बीमारी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. RSS कार्यकर्ताओं ने 110 परिवारों को राशन बांटा.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रामनगर इकाई ने पाटकोट, लेटी, भलोंन, रामपुर टोनिया, सुंदर वन ग्राम क्षेत्रों में 110 गरीब और जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की. लोगों को मास्क देकर घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की. लोगों को मास्क और कपड़े से मुंह ढकने की सलाह दी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 26 दिन बाद खुली विधानसभा, मंत्रियों ने शुरू किया काम
उधर, रामनगर विधायक के नेतृत्व में चल रही मोदी किचन से 265 टिफिन घुमंतु समाज के सभी परिवारों, खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों, दिहाड़ी मजदूरों को पहुंचाए गए. इन लोगों की कुशल क्षेम भी पूछी.