रामनगर: कोरोना के बीच अब डेंगू ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए है. रामनगर में डेंगू का पहला मामला सामने आया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है.
इस बारे में सयुक्त चिकित्सालय रामनगर के वरिष्ठ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इस सीजन में डेंगू का पहला मामला शनिवार को सामने आया है, जो रामनगर के पिरूमदारा से है. मरीज की उम्र 55 वर्ष है. मरीज को डेंगू के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया गया है. सयुक्त चिकित्सालय रामनगर में अभी डेंगू के आठ बेड है. मरीजों की संख्या बढ़ने पर इन्हें और बढ़ाया जा सकता है.
ब्रेक बोन फीवर
डेंगू फीवर एडीज मच्छर के काटने से होता है और अगर इसके इलाज में थोड़ी सी लापरवाही बरती जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकती है. डेंगू को का ब्रेक बोन फीवर के नाम से भी जाना जाता है. 3
लक्षण
- ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना
- सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
- आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना
- बहुत ज्यादा कमजोरी लगना
- भूख न लगना
- जी मितलाना और मुंह का स्वाद खराब होना
- गले में हल्का-सा दर्द होना
- शरीर खासकर चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज होना
क्या है बचाव
मच्छरों से बचाव के लिए साफ-सफाई ध्यान रखें. घर में मच्छरदानी या रिप्लेंट का इस्तेमाल करें. बच्चों और बुजुर्गों को पूरा कपड़ा पहनाएं जिससे पूरा बदन ढंका रहे.