रामनगरः आखिरकार गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में मिले शव की शिनाख्त हो गई है. पुलिस की मानें तो अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई. तहरीर मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते 2 दिन पहले रामनगर के गर्जिया मंदिर क्षेत्र में स्थित झूला पुल के पास से कोसी नदी में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. सूचना मिलने पर गर्जिया चौकी इंचार्ज संजय बृजपाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास कर किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था.
ये भी पढ़ेंः ससुराल में दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त प्रकाश सिंह (उम्र 40 वर्ष) पुत्र मदन सिंह के रूप में हुई है. वो चंपावत जिले के लोहाघाट के उनियाल गांव का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.