रामनगर: कोरोना काल में भी प्रदेश में नशे का कारोबार बदस्तूर जारी है. जिसको लेकर पुलिस समय समय पर नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धड़पकड़ करती रहती है. इस क्रम में रामनगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक आरोपी की तलाशी ली तो पुलिस को 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि नशे के विरुद्ध रामनगर कोतवाली पुलिस लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन फिर भी नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा. बता दें कि पिछले 2 दिन पूर्व भी दो युवकों को स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा था. वहीं, आज सुबह एक युवक पहाड़ से गांजा लेकर आ रहा था, तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसको पकड़ कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: मायके के लिए निकली विवाहिता एक सप्ताह से लापता, FIR दर्ज
कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आज सुबह पुलिस बल लखनपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. वहीं, पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से 10 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ.