रामनगर: रामनगर से जैसलमेर एक्सप्रेस 28 नवंबर से दौड़ेगी. स्टेशन अधीक्षक उमेश चंद ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने लोगों की जरूरत को देखते हुए जैसलमेर एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया है.
रेलवे स्टेशन अधीक्षक उमेश चंद ने बताया कि 28 नवंबर को जैसलमेर एक्सप्रेस को शुरू कर दिया जाएगा. रेल के चलते ही दिल्ली जाने वाले लोगों को भी फायदा मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें-चश्मे की दुकान में लगी आग, व्यापारी भड़के
उमेश चंद ने बताया कि यह रेल प्रतिदिन रात्रि पौने 10 बजे रामनगर से रवाना होगी. इस रेल में सिर्फ रिजर्वेशन कराने वाले लोग ही सफर कर सकेंगे.