हल्द्वानी: काठगोदाम रानीबाग स्थित HMT फैक्ट्री पिछले कई दशकों पहले बंद हो चुकी है. फैक्ट्री की जमीन और भवन का उपयोग नहीं हो रहा है. ऐसे में काफी साल से यहां पर एम्स के अलावा अन्य योजनाओं को स्थापित करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, राज्यसभा सांसद अजय बलूनी और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने HMT फैक्ट्री का निक्षण किया.
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पिछले कई दशकों से बंद पड़ी HMT फैक्ट्री की जमीन और भवन का उपयोग नहीं हो रहा है. ऐसे में कुमाऊं मंडल के विकास के मद्देनजर इस भूमि को उपयोग में लाया जा सके, इसको लेकर जमीन और भवन का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि इस भूमि पर किसी केंद्रीय योजनाओं के साथ ही इंस्टिट्यूट या अन्य कोई संस्थान स्थापित किया जा सकता है, जिससे यहां के लोगों को उसका लाभ मिल सके. वहीं, योजनाओं को स्थापित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, चारधाम यात्रियों के लिए ये खुशखबरी
सांसद बलूनी ने कहा कि निरीक्षण के बाद ये विचार किया जाएगा कि यहां पर किस-किस तरह की योजनाएं स्थापित की जा सकती हैं. जिन योजनाओं से कुमाऊं मंडल के लोगों को लाभ मिलेगा, इस भूमि और भवन पर वहीं योजनाएं स्थापित की जाएंगी. हालांकि दिल्ली दौरे पर गए सीएम तीरथ ने पीएम मोदी से मुलाकात कर HMT फैक्ट्री की जमीन पर एम्स हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव रख फाइल भी सौंप चुके हैं.