नैनीताल: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 6 जिलों में विकास कार्यों को लेकर की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए सचिव राजीव रौतेला ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान राजीव रौतेला ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को गलत जवाब देने समेत बैठक में गलत आंकड़े पेश करने के मामले पर नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है. साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बाद कार्यों में हो रही देरी और लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है.
बता दें कि कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित किए गए विकास कार्य पूरे न होने पर मुख्यमंत्री के सचिव राजीव रौतेला ने मंडल भर के अधिकारियों को कार्य पूरा करने और बजट के लेकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़े: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजन ने जताई हत्या की आशंका
साथ ही राजीव रौतेला ने अधिकारियों से पूरे हो चुके कार्यों के शिलान्यास करने के लिए लिस्ट बनाकर पेश करने के आदेश दिए हैं.