हल्द्वानी: प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. प्रदेश के 12 जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना के कुछ ही घंटों बाद चुनाव के परिणाम भी सामने आने लगे हैं. हल्द्वानी के पनियाली ग्राम सभा में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी रागनी आर्य ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुई हैं. रागिनी ने अपनी प्रतिद्वंदी रेखा रानी को 383 मतों से पराजित किया है. रागिनी की उम्र अभी 21 साल 1 महीने है. रागिनी ने इसी साल साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन पूरा किया है. जीत के बाद रागिनी बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने गांव वालों का आभार जताया है.
बता दें, रागिनी का परिवार पहले से ही राजनीति से जुड़ा हुआ है. उनके पिता जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं. उन्होंने जिला पंचायत में भ्रष्टाचार के चलते साल 1997 में जिला पंचायत सदस्य से इस्तीफा दे दिया था. पद छोड़ने की कसक उनके दिल में थी. लिहाजा, 21 साल की उम्र में अपनी बेटी रागनी को ग्राम प्रधान पद के लिए मैदान में उतारा और बेटी पिता की उम्मीदों और कसौटी पर खरी उतरी. बेटी की कामयाबी से पिता हरीश आर्य के लिए यह मौका खुशियों भरा है.
रागिनी अब मनोविज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन करेंगी. वह इस समय हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह समय बहुत अच्छा है, क्योंकि पंचायत चुनाव में महिलाओं को भागीदारी करने का मौका मिला है.