हल्द्वानी: उत्तराखंड के प्रवासियों का अन्य प्रदेशों से आना लगातार जारी है. मुख्यमंत्री के प्रयासों से भारी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. ट्रेनों के माध्यम से अभी भी भारी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में एक और श्रमिक ट्रेन कुमाऊं के लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ये ट्रेन सोमवार रात 10:00 बजे पुणे से चलकर मंगलवार रात 11:40 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
हरिद्वार, लालकुआं, काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें प्रवासियों को लेकर आ चुकी हैं. ऐसे में 25 मई रात 10:00 बजे पुणे रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 01776 पुणे-लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल कर 26 मई मंगलवार रात 11:40 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि 24 डिब्बों की ट्रेन करीब 1,300 यात्रियों को लेकर उत्तराखंड पहुंच रही है. इसमें प्रदेश के सभी जिलों के यात्री शामिल हैं. 1676 किलोमीटर के सफर में ट्रेन 10 स्टेशनों पर रुकेगी जहां प्रवासियों के भोजन पानी की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें-Exclusive: उत्तराखंड प्रवासियों को त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, 25 मई को आंध्र प्रदेश से चलेगी विशेष ट्रेन
रेलवे ने ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया है. ट्रेन पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोडवेज की बसों के माध्यम से उन्हें शेल्टर होम भेजा जाएगा. यहां से सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों को भेजा जाएगा.