हल्द्वानी: जेल में एक बंदी ने जेल मैनुअल से अलग खाने की डिमांड कर दी. जब उसकी पूड़ी सब्जी खाने की मांग पूरी नहीं हुई तो वह भड़क गया और सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गया. बताया जा रहा है कि बंदी 307 के तहत हल्द्वानी जेल में बंद है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि उसके द्वारा जेल मैनुअल के खिलाफ जाकर खाने की डिमांड की गई, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है.
कैदी ने की थी पूड़ी सब्जी की डिमांड: कुमाऊं में सबसे अधिक संख्या वाली हल्द्वानी जेल एक बार फिर से विवादों में है. इस बार मामला बंदी और सुरक्षाकर्मियों के बीच खाने को लेकर मारपीट का सामने आया है. पूड़ी सब्जी के चक्कर में एक बंदी और सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. जेल में हंगामा होता देख अन्य जेल कर्मी मौके पर पहुंचे मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि 307 के तहत हल्द्वानी जेल में बंद एक बंदी ने खाने के लिए पूड़ी सब्जी की डिमांड की. जिसे जेल के सुरक्षा कर्मचारी ने देने से मना कर दिया.
पढ़ें-कैदियों के हुनर का जवाब नहीं, बेरंग हो चुकी हल्द्वानी जेल की दीवारों को रंगों से दिया निखार
पूड़ी सब्जी की डिमांड पूरी नहीं हुई तो भड़का कैदी: इस पर बंदी भड़क गया. फिर जेल के सुरक्षा कर्मचारी ने बंदी के ऊपर हाथ छोड़ दिया. ऐसे में बंदी भी भड़क गया और उसने जेल के सुरक्षा कर्मचारी के ऊपर हाथ छोड़ दिया और दोनों के बीच जमकर हाथापाई हो गई. आनन-फानन में जेल के अन्य सुरक्षा कर्मचारी पहुंचे और दोनों का बीच-बचाव किया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि बंदी का नाम देवेंद्र बिष्ट जो कि 307 के मामले में अंडर ट्रायल चल रहा है.
उसके द्वारा जेल मैनुअल के खिलाफ जाकर खाने की डिमांड की गई, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है. ऐसे में उसने जेल के सुरक्षाकर्मी के साथ बदतमीजी की, जिस पर मजबूरन जेल के सुरक्षाकर्मी को बंदी के ऊपर हाथ छोड़ना पड़ा. फिलहाल मामले को पूरी तरह से शांत करा दिया गया है. अभी तक किसी की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-हल्द्वानी जेल में 10 साल बाद गूंजी किलकारी, मंत्रोच्चार के साथ महिला कैदी की बच्ची का हुआ नामकरण
बता दें कि पूर्व में भी हल्द्वानी जेल में कैदियों के बीच आपसी मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में एक बार फिर से जो सुरक्षाकर्मी और बंदी के बीच मारपीट का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.