हल्द्वानीः पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्र में मानव संसाधन विकास मंत्री बनाए जाने के बाद उनके समर्थक होर्डिंग और बैनर के जरिए बधाई दे रहे हैं. यही नहीं होर्डिंग बैनर में दी जाने वाली बधाई में भी सियासत देखने को मिल रही है.
मामला हल्द्वानी का है जहां रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्री बनने पर जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग व बैनर लगाए गए हैं, लेकिन होर्डिंग बैनर में रमेश पोखरियाल निशंक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित नैनीताल सांसद अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की फोटो तो लगी है, लेकिन प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो होर्डिंग से गायब है.
यह भी पढ़ेंः ETV भारत की खबर का असर, अवैध पार्किंग का ठेका हुआ निरस्त
बताया जा रहा है कि यह होर्डिंग-बैनर हल्द्वानी के कद्दावर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के करीबी द्वारा लगाया गया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय जैसे प्रभावी पद नवाजा है, इससे साफ जाहिर होता है कि निशंक का कद केंद्र में काफी मायने रखता है.
लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई थीं. होर्डिंग बैनर में मुख्यमंत्री का फोटो नहीं लगना साफ दर्शाता है कि कहीं ना कहीं बीजेपी के बड़े नेताओं में गुटबाजी जरूर है, क्योंकि अपने आप को अनुशासित पार्टी कहने वाली बीजेपी में इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है. इस पूरे मामले में बीजेपी के बड़े नेता कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.