हल्द्वानी: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का राजनीतिक विशेषज्ञों ने स्वागत किया है. उनका मानना है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इस पर केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में पेश किए गए संशोधन बिल से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार की मंशा पूरे देश की जनता के अनुरूप है.
उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक जानकार गणेश पाठक का कहना है केंद्र सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद वहां की सीमाएं सुरक्षित होंगी. साथ ही अनुच्छेद 370 हटने से वहां न सिर्फ जमीन संबंधित विवाद खत्म होगा, बल्कि वहां निवेश भी बढ़ेगा. जिससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
पढ़ें- 'आर्टिकल 35 A'- जानें जम्मू-कश्मीर में क्यों मचा है इस पर बवाल
उन्होंने कहा कि डल झील के पास भूमाफिया जमीन पर कब्जा न कर सकें, इसके लिए भी कानून बनाना चाहिए.