हल्द्वानी: लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने के लिए हल्द्वानी पुलिस ने कमर कस ली है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चलाया है. जिसमें जुर्माने और चालान के साथ-साथ हाथों में तख्ती पकड़ाकर शर्मिंदा करने के लिए उनका फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस अब उनको सबक सिखाने के लिए नया तरीका अपनाया है. पुलिस अब उनके खिलाफ धारा 144 की कार्रवाई के साथ-साथ उनके गले में तख्ती टांग कर उनको शर्मिंदा करने की काम कर रही है. साथ ही उनके फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है.
तख्ती में लिखा हुआ है कि मैं समाज का दुश्मन हूं , मैं अपने मोहल्ले में घूमता रहूंगा और मैं घर पर नहीं रहूंगा. लॉकडाउन के दौरान दुकान खोले जाने पर हल्द्वानी पुलिस कई दुकानों को एक हजार रुपए का चालान भी किया है.