हल्द्वानी: कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत को लॉकडाउन किए जाने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन अब और भी एक्टिव दिखाई दे रही है. लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने जमकर सबक सिखाया, साथ ही कई लोगों से उठक बैठक भी करायी.
बता दें कि पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. ऐसे में पुलिस लोगों से नियमों का पालन करवाने के लिए उन्हें उठत-बैठक कराने से भी गुरेज नहीं कर रही है. हिंदू नव संवत्सर नवरात्र के मद्देनजर लोग घरों से निकलकर बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. ऐसे में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करती नजर आ रही है. वहीं, अनाउंसमेंट के जरिये पुलिस लोगों को धारा 144 का पालन करने के हिदायत भी दे रही है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई, 425 चालान काटे और 80 वाहनों को किया सीज
लालकुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि लॉक डाउन और धारा 144 को अब सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस लगातार कड़े कदम उठा रही है. धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, बिना आवश्यक कार्य के वाहनों से घूमने वाले लोगों के वाहन सीज करने की कार्रवाई भी की जा रही है.