हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी के मोटाहल्दू की महिला ग्राम प्रधान के शादी की 25वीं सालगिरह के मौके पर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया गया. जानकारी के मुताबिक 29 मई को जश्न के दौरान हर्ष फायरिंग की गई.
वहीं लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस धारक प्रधान पति और रिवाल्वर चलाने वाले एक नाबालिग के खिलाफ धारा-30 आर्म्स एक्ट और 27 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बंदूक और रिवॉल्वर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़े शराब तस्करी के मामले, डेढ़ महीने में 139 मुकदमे दर्ज
रामनगर पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा
वहीं, रामनगर कोतवाली पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि रामनगर में 2 दिन पूर्व दो अलग-अलग जगह चोरी की घटनाएं हुई थी. रामनगर के रामा मंदिर में चोरों ने अलमारी से चांदी के सिक्के सहित कुछ नगदी चोरी की थी. दूसरी चोरी रामनगर के टेड़ा रोड से बंद घर के ताले तोड़कर दो गैस सिलेंडर के साथ ही चूल्हा भी चोरी किया था. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से नगदी व चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है.