रामनगर/हल्द्वानी/लक्सरः अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स पखवाड़ा के तहत प्रदेशभर में पुलिस की ओर से जागरूकता रैली निकाली जा रही है. साथ ही लोगों को नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है. हल्द्वानी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जहां भारी बारिश के बीच ही लोगों ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई और लोगों से नशे के प्रति जागरूक किया. उधर, लक्सर में ईद और कांवड़ मेले के मद्देनजर पुलिस की बैठक हुई.
नशा मुक्त हल्द्वानी के लिए बारिश में दौड़े लोगः नैनीताल पुलिस की ओर से हल्द्वानी में मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, पुलिसकर्मी के अलावा आम जनता ने प्रतिभाग किया. लोगों ने हल्द्वानी कोतवाली से लेकर नवीन मंडी तक बरेली रोड पर दौड़ लगाई.
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के साथ हल्द्वानी को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. जिससे लोग नशे के प्रति जागरूक हो सके. उम्मीद है कि इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी.
रामनगर में पुलिस ने निकाली जागरूकता रैलीः रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली और युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी. इस दौरान रामनगर राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर एक समाज सेवी संस्था ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के 'ड्रग फ्री इंडिया' में कैसे सफल होगा उत्तराखंड, नशा तस्करी का मकड़जाल बना चुनौती
रामनगर कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ लंबे समय से अभियान चला रही है. कई नशे के सौदागरों को अब तक जेल की सलाखों के पीछे भी भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
लक्सर में पुलिस की गोष्ठीः लक्सर कोतवाली में आगामी बकरा ईद और कांवड़ मेले के मद्देनजर सीओ मनोज ठाकुर के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को बकरा ईद और कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की. सीओ मनोज ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और कुर्बानी के वीडियो वायरल करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें आगामी 29 जून को बकरा ईद का त्योहार है. उसके कुछ समय बाद कांवड़ मेला भी शुरू हो रहा है. जिसको लेकर लक्सर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने सभी लोगों से आपसी भाईचारा और तालमेल के साथ त्योहारों मनाने की अपील की. साथ ही कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.