ETV Bharat / state

'नशा मुक्त उत्तराखंड' के लिए पुलिस की जागरूकता रैली, बारिश में सड़कों पर दौड़े लोग - बकरा ईद का त्योहार

उत्तराखंड को ड्रग फ्री करने के लिए पुलिस जागरूकता रैली निकाल रही है. हल्द्वानी में जहां मैराथन का आयोजन किया गया तो रामनगर में पुलिस ने रैली निकाली. हल्द्वानी में तो भारी बारिश में ही लोगों ने दौड़ लगाई. जहां लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस दौरान लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया.

Marathon for Drug Awareness
हल्द्वानी में मैराथन दौड़
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 2:53 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 5:23 PM IST

हल्द्वानी में मैराथन का आयोजन

रामनगर/हल्द्वानी/लक्सरः अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स पखवाड़ा के तहत प्रदेशभर में पुलिस की ओर से जागरूकता रैली निकाली जा रही है. साथ ही लोगों को नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है. हल्द्वानी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जहां भारी बारिश के बीच ही लोगों ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई और लोगों से नशे के प्रति जागरूक किया. उधर, लक्सर में ईद और कांवड़ मेले के मद्देनजर पुलिस की बैठक हुई.

नशा मुक्त हल्द्वानी के लिए बारिश में दौड़े लोगः नैनीताल पुलिस की ओर से हल्द्वानी में मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, पुलिसकर्मी के अलावा आम जनता ने प्रतिभाग किया. लोगों ने हल्द्वानी कोतवाली से लेकर नवीन मंडी तक बरेली रोड पर दौड़ लगाई.

Marathon for Drug Awareness
बारिश में दौड़ लगाते लोग

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के साथ हल्द्वानी को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. जिससे लोग नशे के प्रति जागरूक हो सके. उम्मीद है कि इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी.

रामनगर में पुलिस ने निकाली जागरूकता रैलीः रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली और युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी. इस दौरान रामनगर राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर एक समाज सेवी संस्था ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के 'ड्रग फ्री इंडिया' में कैसे सफल होगा उत्तराखंड, नशा तस्करी का मकड़जाल बना चुनौती

रामनगर कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ लंबे समय से अभियान चला रही है. कई नशे के सौदागरों को अब तक जेल की सलाखों के पीछे भी भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Marathon for Drug Awareness
पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

लक्सर में पुलिस की गोष्ठीः लक्सर कोतवाली में आगामी बकरा ईद और कांवड़ मेले के मद्देनजर सीओ मनोज ठाकुर के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को बकरा ईद और कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की. सीओ मनोज ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और कुर्बानी के वीडियो वायरल करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Marathon for Drug Awareness
लक्सर में पुलिस की गोष्ठी

बता दें आगामी 29 जून को बकरा ईद का त्योहार है. उसके कुछ समय बाद कांवड़ मेला भी शुरू हो रहा है. जिसको लेकर लक्सर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने सभी लोगों से आपसी भाईचारा और तालमेल के साथ त्योहारों मनाने की अपील की. साथ ही कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हल्द्वानी में मैराथन का आयोजन

रामनगर/हल्द्वानी/लक्सरः अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स पखवाड़ा के तहत प्रदेशभर में पुलिस की ओर से जागरूकता रैली निकाली जा रही है. साथ ही लोगों को नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है. हल्द्वानी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जहां भारी बारिश के बीच ही लोगों ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई और लोगों से नशे के प्रति जागरूक किया. उधर, लक्सर में ईद और कांवड़ मेले के मद्देनजर पुलिस की बैठक हुई.

नशा मुक्त हल्द्वानी के लिए बारिश में दौड़े लोगः नैनीताल पुलिस की ओर से हल्द्वानी में मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, पुलिसकर्मी के अलावा आम जनता ने प्रतिभाग किया. लोगों ने हल्द्वानी कोतवाली से लेकर नवीन मंडी तक बरेली रोड पर दौड़ लगाई.

Marathon for Drug Awareness
बारिश में दौड़ लगाते लोग

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के साथ हल्द्वानी को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. जिससे लोग नशे के प्रति जागरूक हो सके. उम्मीद है कि इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी.

रामनगर में पुलिस ने निकाली जागरूकता रैलीः रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली और युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी. इस दौरान रामनगर राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर एक समाज सेवी संस्था ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के 'ड्रग फ्री इंडिया' में कैसे सफल होगा उत्तराखंड, नशा तस्करी का मकड़जाल बना चुनौती

रामनगर कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ लंबे समय से अभियान चला रही है. कई नशे के सौदागरों को अब तक जेल की सलाखों के पीछे भी भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Marathon for Drug Awareness
पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

लक्सर में पुलिस की गोष्ठीः लक्सर कोतवाली में आगामी बकरा ईद और कांवड़ मेले के मद्देनजर सीओ मनोज ठाकुर के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को बकरा ईद और कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की. सीओ मनोज ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और कुर्बानी के वीडियो वायरल करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Marathon for Drug Awareness
लक्सर में पुलिस की गोष्ठी

बता दें आगामी 29 जून को बकरा ईद का त्योहार है. उसके कुछ समय बाद कांवड़ मेला भी शुरू हो रहा है. जिसको लेकर लक्सर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने सभी लोगों से आपसी भाईचारा और तालमेल के साथ त्योहारों मनाने की अपील की. साथ ही कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Jun 26, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.