हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इलाके से दो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरों के पास से पुलिस ने 10 घरेलू गैस सिलेंडर भी बरामद कर किए हैं.
वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि इंडेन गैस प्लांट के बाहर खड़ी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से 31 नवंबर को चोरों द्वारा 11 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए थे. चोरों ने 11 सिलेंडर को ऑटो में डालकर हल्दुचौड स्थित एक घर में छुपा कर रखा था. ट्रक चालक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें : कोरोना से बजारों में रौनक गायब, व्यवसायियों के चेहरे पर छाई मायूसी
जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों को सिलेंडर के साथ एक घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 10 सिलेंडर बरामद कर लिए हैं, जबकि एक सिलेंडर को चोरों ने बेच दिया था.पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण सिंह राणा निवासी हल्दुचौड़ जग्गीबांगर के रुप में की है. जबकि दूसरा आरोपी सूरजपाल बहेड़ी का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है.