ETV Bharat / state

हल्द्वानी: दो तमंचे और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - एस सिटी अमित श्रीवास्तव

बनभूलपुरा पुलिस ने दो व्यक्तियों को तमंचे और छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

हल्द्वानी
बनभूलपुरा पुलिस
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 1:33 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को दो 315 बोर के तमंचे और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस के तलाशी में आरोपियों के घर से तीन वाहनों के नंबर प्लेट और कटे हुए चेचिस भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं और हल्द्वानी में रहकर अवैध कारोबार करते थे. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

हल्द्वानी एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया है कि पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं. जो वर्तमान में बनफूलपुरा के सनी बाजार में किराए के मकान में रहते थे. पुलिस ने झगड़े के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दो तमंचे और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ें: उत्तरकाशी: पंजाब के दो युवक 102 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार

प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि बरामद चेचिस किसी वाहन के हैं, जो चोरी कर काटकर बेचा गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है. जिसका कोई कागजात नहीं है. पकड़े गए आरोपी का नाम नाजिम जबकि दूसरे का नाम सुलेमान है. वर्तमान में हल्द्वानी के सनी बाजार में किराये के मकान में रह रहे थे.

हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को दो 315 बोर के तमंचे और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस के तलाशी में आरोपियों के घर से तीन वाहनों के नंबर प्लेट और कटे हुए चेचिस भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं और हल्द्वानी में रहकर अवैध कारोबार करते थे. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

हल्द्वानी एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया है कि पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं. जो वर्तमान में बनफूलपुरा के सनी बाजार में किराए के मकान में रहते थे. पुलिस ने झगड़े के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दो तमंचे और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ें: उत्तरकाशी: पंजाब के दो युवक 102 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार

प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि बरामद चेचिस किसी वाहन के हैं, जो चोरी कर काटकर बेचा गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है. जिसका कोई कागजात नहीं है. पकड़े गए आरोपी का नाम नाजिम जबकि दूसरे का नाम सुलेमान है. वर्तमान में हल्द्वानी के सनी बाजार में किराये के मकान में रह रहे थे.

Last Updated : Jul 17, 2020, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.