हल्द्वानीः व्यापारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं, हत्या का मुख्य वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है.
बता दें कि बीते 26 मार्च को हल्द्वानी के नवाबी रोड स्थित कलावती चौराहे पर एक व्यापारी की हत्या कर दी गई थी. जिसका खुलासा करते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि व्यापारी भागीरथ सुयाल की राहुल धनेला और पवन पाल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने रात के करीब 11 बजे दुकान के बाहर टहल रहे भागीरथ सुयाल पर डंडों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था.
ये भी पढ़ेंः किरायेदार की बेटी पर फायरिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश जारी
एसएसपी प्रीति ने बताया कि पकड़ा गया मुख्य आरोपी राहुल धनेला मुक्तेश्वर का रहने वाला है. जबकि, एक आरोपी पवन पाल अभी भी फरार चल रहा है. दोनों आरोपियों की ओर से हत्या में इस्तेमाल की गई डंडे और स्कूटी को बरामद कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.