ETV Bharat / state

काठगोदाम हत्या: बेटी के मेहंदी रचे हाथ खून से रंगने वाले पिता-भाई गिरफ्तार, लव मैरिज से थे नाराज - काठगोदाम में हत्या का मामला

नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बेटी की हत्या कर फरार हुए पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतका का पति अभी हॉस्पिटल में भर्ती है.

बेटी का हत्यारा पिता और भाई गिरफ्तार
बेटी का हत्यारा पिता और भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 6:50 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में नवविवाहिता कायनात की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने शनिवार को मामले का खुलासा किया. दोनों आरोपी युवती की लव मैरिज से नाराज थे.

एसएसपी नैनीताल ने बताया कि युवती ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. इसी बात से युवती का सौतेले पिता सलीम और भाई मोहम्मद शाह आलम गुस्साए हुए थे, जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार (29 अक्टूबर) को युवती की हत्या कर दी. नवविवाहिता के घायल पति का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

हल्द्वानी में हत्यारे पिता-पुत्र गिरफ्तार

पढ़ें- प्रेम विवाद से नाखुश भाई और पिता ने कर दी लड़की की हत्या, पति पर भी किया जानलेवा हमला

नवविवाहिता बेटी की निर्मम हत्या: बता दें कि शुक्रवार शाम को काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉल टैक्स इलाके में एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर नवविवाहिता बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. दोनों ने महिला के पति पर भी जानलेवा हमला किया था. जानकारी के मुताबिक, कायनात ने डेढ़ महीने पहले घर से भागकर पड़ोस में रहने वाले सलमान से निकाह किया था. इसी बात से कायनात के सौतेले पिता और भाई नाराज थे.

कायनात ने सलमान से अपनी मर्जी से किया था निकाह: दरअसल, कायनात (19 वर्ष) पड़ोसी सलमान (21 वर्ष) के साथ दो महीने पहले भी भागी थी, तब पुलिस ने दोनों को पकड़कर परिजनों को सौंप दिया था. फिर डेढ़ महीने पहले कायनात ने घर से भागकर सलमान से अपनी मर्जी से निकाह कर लिया. दोनों घर से दूर किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. सलमान राजमिस्त्री का काम करता है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच दो साल से विवाद चल रहा था.

खून से रंगे मेहंदी लगे हाथ: शुक्रवार शाम कायनात किसी शादी में जाने के लिए मेहंदी लगाने के लिए ससुराल में आई थी और इसकी भनक लगते ही उसके पिता और भाई वहां धमक गए. जब कायनात मेहंदी लगा रही थी तभी पिता और पुत्र ने मिलकर उसपर और सलमान पर हमला किया. घायल सलमान बाहर सड़क पर गिर पड़ा जबकि कायनात घर से निकलकर बाहर भागी. तरस न खाते हुए सलीम उसको खींचकर रिश्तेदार की छत पर ले गया और बेटे के साथ गला रेतकर कायनात की हत्या कर दी. जो हाथ मेहंदी से रंगने थे वो चंद मिनटों में खून से रंग दिए गये. बीच बचाव में सलमान की बहन निदा (23) भी घायल हो गई.

घायल सलमान का बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया. सलमान के पेट और पीठ में चाकू के तीन गहरे घाव हैं. कायनात की सास नसरीन जहां ने पुलिस को सलीम और उसके बेटे आलम के खिलाफ तहरीर दी है.

रोकी जा सकती थी हत्या: ऐसा नहीं था कि ये हत्या रोकी नहीं जा सकती थी, घटना के समय वहां पर काफी लोग मौजूद थे लेकिन पड़ोसियों ने आपसी झगड़ा समझकर बीच-बचाव करना मुनासिब नहीं समझा. हैरानी ये रही कि आसपास के लोग पूरी वारदात को खड़े होकर आराम से देखते रहे. घटना को अंजाम देकर सलीम और उसका बेटा घटनास्थल से फरार हो गए. खून ज्यादा बह जाने की वजह से कायनात ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में नवविवाहिता कायनात की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने शनिवार को मामले का खुलासा किया. दोनों आरोपी युवती की लव मैरिज से नाराज थे.

एसएसपी नैनीताल ने बताया कि युवती ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. इसी बात से युवती का सौतेले पिता सलीम और भाई मोहम्मद शाह आलम गुस्साए हुए थे, जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार (29 अक्टूबर) को युवती की हत्या कर दी. नवविवाहिता के घायल पति का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

हल्द्वानी में हत्यारे पिता-पुत्र गिरफ्तार

पढ़ें- प्रेम विवाद से नाखुश भाई और पिता ने कर दी लड़की की हत्या, पति पर भी किया जानलेवा हमला

नवविवाहिता बेटी की निर्मम हत्या: बता दें कि शुक्रवार शाम को काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉल टैक्स इलाके में एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर नवविवाहिता बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. दोनों ने महिला के पति पर भी जानलेवा हमला किया था. जानकारी के मुताबिक, कायनात ने डेढ़ महीने पहले घर से भागकर पड़ोस में रहने वाले सलमान से निकाह किया था. इसी बात से कायनात के सौतेले पिता और भाई नाराज थे.

कायनात ने सलमान से अपनी मर्जी से किया था निकाह: दरअसल, कायनात (19 वर्ष) पड़ोसी सलमान (21 वर्ष) के साथ दो महीने पहले भी भागी थी, तब पुलिस ने दोनों को पकड़कर परिजनों को सौंप दिया था. फिर डेढ़ महीने पहले कायनात ने घर से भागकर सलमान से अपनी मर्जी से निकाह कर लिया. दोनों घर से दूर किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. सलमान राजमिस्त्री का काम करता है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच दो साल से विवाद चल रहा था.

खून से रंगे मेहंदी लगे हाथ: शुक्रवार शाम कायनात किसी शादी में जाने के लिए मेहंदी लगाने के लिए ससुराल में आई थी और इसकी भनक लगते ही उसके पिता और भाई वहां धमक गए. जब कायनात मेहंदी लगा रही थी तभी पिता और पुत्र ने मिलकर उसपर और सलमान पर हमला किया. घायल सलमान बाहर सड़क पर गिर पड़ा जबकि कायनात घर से निकलकर बाहर भागी. तरस न खाते हुए सलीम उसको खींचकर रिश्तेदार की छत पर ले गया और बेटे के साथ गला रेतकर कायनात की हत्या कर दी. जो हाथ मेहंदी से रंगने थे वो चंद मिनटों में खून से रंग दिए गये. बीच बचाव में सलमान की बहन निदा (23) भी घायल हो गई.

घायल सलमान का बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया. सलमान के पेट और पीठ में चाकू के तीन गहरे घाव हैं. कायनात की सास नसरीन जहां ने पुलिस को सलीम और उसके बेटे आलम के खिलाफ तहरीर दी है.

रोकी जा सकती थी हत्या: ऐसा नहीं था कि ये हत्या रोकी नहीं जा सकती थी, घटना के समय वहां पर काफी लोग मौजूद थे लेकिन पड़ोसियों ने आपसी झगड़ा समझकर बीच-बचाव करना मुनासिब नहीं समझा. हैरानी ये रही कि आसपास के लोग पूरी वारदात को खड़े होकर आराम से देखते रहे. घटना को अंजाम देकर सलीम और उसका बेटा घटनास्थल से फरार हो गए. खून ज्यादा बह जाने की वजह से कायनात ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

Last Updated : Oct 30, 2021, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.