हल्द्वानी: काठगोदाम पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 1 किलो 650 ग्राम चरस बरामद किया गया है. पकड़े गए चरस की कीमत दो लाख रुपए आंकी गई है.
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम-हैडाखान रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक टैक्सी वाहन में सवार एक व्यक्ति की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक बैग बरामद हुआ. जिसमें 1 किलो 650 ग्राम चरस रखा हुआ था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम युगल गोस्वामी बताया. वो जय दुर्गा कॉलोनी, हल्द्वानी का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः देवर ने पहले भाभी को तेजाब पिलाने की कोशिश, सफल नहीं हुआ तो मुंह पर फेंका
वहीं, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो चरस को पहाड़ से एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था. जिसे हल्द्वानी में सप्लाई दी जानी थी. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपी की अपराधिक इतिहास भी खंगाली जा रही है.