रामनगर: क्षेत्र के एक सब्जी की दुकान में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.जहां एक सब्जी की दुकान से प्याज चुराने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, प्याज चोरी करने वाला आरोपी 100 रुपए की जगह 40 रुपए में बेचने लगा, सस्ती प्याज बेचने के दौरान भीड़ जुट गयी. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
कोतवाली में एक सब्जी विक्रेता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी सब्जी की दुकान से प्याज चोरी हो गया है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को पता चला की एक व्यक्ति ने प्याज चोरी कर कुछ लोगों को कम दाम में बेच दिया.जबकि प्याज की मौजूदा कीमत लगभग ₹100 है, जबकि चोर ने प्याज को ₹40 किलो के हिसाब से लोगों को बेच दिया. इतनी कम कीमत पर प्याज मिलती देख लोगों की भीड़ लग गई.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक से प्याज इतनी सस्ती बेचने का कारण पूछा. हालांकि पुलिस की कड़ी पूछताछ में युवक ने प्याज चोरी की बात को कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कई धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : HC ने कोविड अस्पतालों में 25% अतिरिक्त डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति के दिए आदेश
कोतवाल रवि कुमार सैनी बताया कि रामनगर के खताड़ी निवासी साबिर ने सब्जी की दुकान से प्याज का कट्टा चोरी किया. जिसको प्याज के साथ पकड़ लिया गया है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.