हल्द्वानी: शहर में पेयजल व्यवस्था ठीक करने के नाम पर अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन शहरवासियों और राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है. हल्द्वानी शहर में जगह-जगह अमृत योजना के नाम पर सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछा दी गई, लेकिन खोदी गई सड़कों की मरम्मत तक नहीं हो पाई है. जो लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है.
गौर हो कि खस्ताहाल सड़क स्थानीय लोगों के लिए हादसों का कारण भी बन रही है. सड़कों को ठीक करने के लिए स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी को गुहार लगा चुके हैं. उसके बावजूद भी कार्यदायी संस्था खुदी हुई सड़कों को मरम्मत करने का जहमत तक नहीं उठा रही है. हल्द्वानी टीपी नगर से तीनपानी को जोड़ने वाली बाईपास सड़क से अमृत योजना के तहत पिछले कई महीनों पहले सड़क खोदकर पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया.
पढ़ें-10 साल से निर्माण की बाट जोह रहा रिंगालगढ़-दंडक मोटरमार्ग
लेकिन कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा मार्ग खोदकर छोड़ दिया गया है. जो आए दिन हादसे का सबब बनी हुई है. एक साल पहले बनी सड़क को अमृत योजना का भेंट चढ़ा दिया गया. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क को ठीक करने के लिए ठेकेदार को भी निर्देशित किया था, लेकिन विभाग और ठेकेदार की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. ट्रांसपोर्ट नगर से तीनपानी बरेली रोड को जोड़ने वाली व्यस्त रोड पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं.
पढ़ें-बाप रे...बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम, 4 घंटे तक यात्री रहे परेशान
यही नहीं शहर के कई अन्य इलाकों में अमृत योजना के तहत ठेकेदारों द्वारा सड़क काटकर उसमें पाइपलाइन बिछा तो दी गई है. लेकिन ठेकेदार पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे में मिट्टी डालकर सड़क का मरम्मत करना भूल गया और मोटी रकम लेकर इस योजना को पलीता लगा गया. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है जल्द पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था को सड़क मरम्मत करने के निर्देश जारी किया जाएगा.