ETV Bharat / state

Man Killed in Ramnagar: खेत की रखने करने गए शख्स की निर्मम हत्या, चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचला - रामनगर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के रामनगर शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है. यहां पत्थर के चेहरा कुचल कर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या की गई है. हालांकि अभीतक पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं. मृतक की शिनाख्त साल निवासी रमेश चंद्र के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 3:20 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में शनिवार चार फरवरी को उस समय सनसनी फैल गई, जब सांवल्दे पूर्वी नई बस्ती के समीप पास नदी किनारे एक व्यक्ति की लाश खून से लथपथ हालत में मिली. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

मौके पहुंचे सीओ बलजीत सिंह भाकुनी और रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने लोगों से मामले की जानकारी और घटना के बारे में जांच पड़ताल की. मृतक की शिनाख्त 49 साल के रमेश चंद्र के नाम से हुई. जानकारी करने पर पता चला कि रमेश चंद्र शुक्रवार रात को अपने गेहूं की चौकीदारी करने के लिए खेत में गया था, लेकिन सुबह उसकी लाश स्कूल जाने वाले बच्चों ने देखी.
पढ़ें- Rudrapur Suicide Case: शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी. पुलिस के मुताबिक रमेश चंद्र का चेहरा पत्थरों से बुरी तरह कुचला गया है. निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई है. हालांकि अभीतक ये पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया है. पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

वहीं, सीओ भाकुनी की माने तो कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जल्द ही हत्यारों का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही मृतक के घर में भी कोहराम मचा हुआ है.

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में शनिवार चार फरवरी को उस समय सनसनी फैल गई, जब सांवल्दे पूर्वी नई बस्ती के समीप पास नदी किनारे एक व्यक्ति की लाश खून से लथपथ हालत में मिली. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

मौके पहुंचे सीओ बलजीत सिंह भाकुनी और रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने लोगों से मामले की जानकारी और घटना के बारे में जांच पड़ताल की. मृतक की शिनाख्त 49 साल के रमेश चंद्र के नाम से हुई. जानकारी करने पर पता चला कि रमेश चंद्र शुक्रवार रात को अपने गेहूं की चौकीदारी करने के लिए खेत में गया था, लेकिन सुबह उसकी लाश स्कूल जाने वाले बच्चों ने देखी.
पढ़ें- Rudrapur Suicide Case: शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी. पुलिस के मुताबिक रमेश चंद्र का चेहरा पत्थरों से बुरी तरह कुचला गया है. निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई है. हालांकि अभीतक ये पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया है. पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

वहीं, सीओ भाकुनी की माने तो कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जल्द ही हत्यारों का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही मृतक के घर में भी कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.